ऋषिकेश: नगर क्षेत्र में लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ठगी करने वाले युवक के पास से कई एटीएम कार्ड और कुछ रुपये भी बरामद किये हैं. पुलिस ने युवक के खिलाफ संबधित धाराओं मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.
मामला ऋषिकेश कोतवाली का है. जहां दयानंद मार्ग चंद्रेश्वर नगर निवासी पल्लवी पुत्री रघुनाथ प्रसाद के द्वारा 4 अगस्त 2019 एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसमें बताया गया था कि 4 अगस्त 2019 को पीएनबी ऋषिकेश के एटीएम में पैसे जमा कराते समय उनके पीछे खड़े हुए व्यक्ति द्वारा उनका एटीएम धोखे से बदल कर उनके खाते से 41000 रुपये निकाल लिए गए. जिसके बाद पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक के तलाश में जुट गई थी और पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाने के बाद एक संदिग्ध युवक को सोमवार को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम विवेक कुमार पुत्र विजयपाल बागपत, उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है. गिरफ्तार युवक के पास पुलिस को 9 हजार रुपये और कुछ एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें: कृषि विज्ञान से वंचित जौनसार बावर के छात्र, कॉलेज में पाठ्यक्रम की उठाई मांग
वहीं, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मैं अपने एक अन्य साथी रोहित कुमार के साथ मिलकर धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने का काम करता हूं. हम दोनों 4 अगस्त 2019 को ऋषिकेश आए थे, तब हमने ऋषिकेश के पीएनबी एटीएम में एक लड़की का एटीएम कार्ड बदलकर उससे 41 हजार रुपये अलग-अलग एटीएम से निकाले थे.