विकासनगर: देहरादून पुलिस के निर्देश (Dehradun Police Instructions) पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक स्मैक तस्कर (vikasnagar smack smuggler arrest) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सहसपुर थाना(Sahaspur Police Action) प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान लांघा रोड स्थित ईंट भट्टे के गेट के पास से एक व्यक्ति को चेक किया गया, जिसके कब्जे से 10 ग्राम स्मैक बरामद की गई. अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिसे न्यायालय पेश किया जाएगा.
पढें-हल्द्वानी: 4 लाख की स्मैक और नकदी के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल
उन्होंने बताया कि शादाब ग्राम ताजपुरा थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.विनोद सिंह ने कहा कि पुलिस का चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा.