देहरादून: प्रीति नवानी नाम की युवती ने 20 जनवरी को पुलिस को तहरीर दी थी. पीड़िता ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए पुलिस को बताया था कि SBI इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर उससे अलग-अलग खातों में लाखों रुपए जमा करवाए गए और पॉलिसी पूर्ण होने पर जमा धनराशि वापस नहीं की गई है. इस मामले में कैंट पुलिस ने 3 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ऑनलाइन जालसाजी करके पैसे हड़पे हैं.
इस मामले में पुलिस 7 जून को रंजन कुमार यादव नाम के आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर चुकी है, जो कि वर्तमान में जेल में बंद है. 20 जनवरी को पीड़िता प्रीति नवानी ने पुलिस को तहरीर दी थी कि अज्ञात आरोपियों ने द्वारा उसके और उसके जीजा वीरेंद्र प्रसाद कोटनाला से धोखाधड़ी कर के SBI इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर 18 लाख 56 हजार 569 रुपए अलग-अलग खातों में जमा करवाए थे. लेकिन पॉलिसी पूरी होने पर जमा धनराशि उन्हें वापस नहीं की गई.
ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र Vs तीरथ में किसका पलड़ा भारी, चुनाव से पहले 'जुबानी जंग' में विपक्ष को मिला मौका
पुलिस ने जब पीड़िता द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और बैंक खाते की जांच की तो पता चला कि 19 जून को केनरा बैंक के खाता धारक दीपक के खाते में पीड़िता के 9 लाख 53 हजार 491 रुपए ट्रांसफर किए गए हैं. पुलिस की टीम बैंक द्वारा दिए गए पते पर पहुंची और दीपक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. दीपक ने बताया कि अपना खाता यूज करने के लिए विजय को दिया था. पुलिस की टीम ने दीपक की निशानदेही पर मामले के दो अन्य आरोपी प्रदीप और विजय को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: शेराघाट रोड बंद होने दुनिया से कटा पिथौरागढ़, 5 लाख की आबादी 'कैद'
SP सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आरोपियों के कब्जे 8 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं, जो कि विभिन्न बैंकों के हैं. पुलिस की टीम ने आरोपी प्रदीप, विजय और दीपक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.