देहरादूनः डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही उत्तर प्रदेश का गैंग देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में डकैती की घटना को अंजाम देने आए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से अवैध असलहे, चोरी के मोबाइल और नकदी बरामद किया गया है.
दरअसल, थाना नेहरू कॉलोनी और एसओजी की टीम को मुखबिर के एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि मोथरोवाला सीवर प्लांट के पास 10 से 12 लोग जमा हो रखे हैं, जो किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिनके पास अवैध असलहा होने की भी संभावना है.
पुलिस ने सूचना मिलते ही सीवर प्लांट के पास स्थित एक निर्माणाधीन मकान में दबिश दी और कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम संजय, सोनू, अविनाश, श्रवण कुमार, अमन कुमार, लवकुश, रणजीत, त्रिलोकी, रामपाल और मनीष सभी निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश बताया.
ये भी पढ़ेंः नींबू मिर्च बेचने और शनि दान मांगने वालों से सावधान! देहरादून में चिमटी गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार
असलहे और फोन बरामदः वहीं, आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 2 छर्रे वाली पिस्टल, 2 अदद खुखरी, 28 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो हरिद्वार में अलग-अलग टप्पेबाजी, चोरी कर चुके थे. आज दीपनगर क्षेत्र एक चिन्हित किए गए घर में डकैती डालने के योजना बना रहे थे, लेकिन पकड़े गए. जिस पर सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया.
-
अपराध पर प्रहार..
— उत्तराखण्ड पुलिस - Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
डकैती की घटना को अंजाम देने आये 11 अभियुक्तों को @DehradunPolice ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से अवैध अस्लहे, चोरी के 28 मोबाइल फोन व नगदी बरामद।#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime pic.twitter.com/gnI0IL0sWq
">अपराध पर प्रहार..
— उत्तराखण्ड पुलिस - Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 12, 2023
डकैती की घटना को अंजाम देने आये 11 अभियुक्तों को @DehradunPolice ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से अवैध अस्लहे, चोरी के 28 मोबाइल फोन व नगदी बरामद।#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime pic.twitter.com/gnI0IL0sWqअपराध पर प्रहार..
— उत्तराखण्ड पुलिस - Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 12, 2023
डकैती की घटना को अंजाम देने आये 11 अभियुक्तों को @DehradunPolice ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से अवैध अस्लहे, चोरी के 28 मोबाइल फोन व नगदी बरामद।#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime pic.twitter.com/gnI0IL0sWq
दीपनगर में किराये पर लिया का कमराः देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले हैं और गैंग बनाकर टप्पेबाजी और अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. सभी कुछ दिन पहले ही देहरादून आए थे और कैलाश हॉस्पिटल में काम करने वाली उनकी एक परिचित महिला ने उन्हें दीपनगर में 2 अलग-अलग कमरे किराए पर दिलवाए थे.
ये भी पढ़ेंः पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या करने की फिराक में था पति, तभी पुलिस ने दबोच लिया
एक घर को बनाने जा रहे थे निशानाः आरोपियों की देहरादून में किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर वापस गोंडा लौटने की योजना थी. जिसके लिए नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में रेकी कर एक घर को चिन्हित किया था और आज उसी घर में डकैती डालने की योजना बना रहे थे. साथ ही आरोपियों ने वर्तमान में जारी कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में अलग-अलग घाटों से टप्पेबाजी और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था.