ETV Bharat / state

सोशल मीडिया में फेक न्यूज पर सख्त हुई पुलिस, DGP ने ली समीक्षा - मबवाी मीगसा

सोशल मीडिया क्राइम पर नकेल कसने के लिए देहरादून पुलिस ने कमर कस ली है. डीजीपी अनिल रतूड़ी ने मामले में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की समीक्षा ली.

social media
सोशल मीडिया
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 11:40 PM IST

देहरादून: सोशल मीडिया में फेक न्यूज पर उत्तराखंड पुलिस सख्त सख्त रुख कायम है. पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई का दायरा बढ़ा दिया है. इसी क्रम में डीजीपी अनिल रतूड़ी ने सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग करने और आपराधिक गतिविधि करने वालों पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

सोशल मीडिया के आड़ में अपराध को बढ़ावा देने वालों के प्रशासन सख्त.

इस संबंध में शुक्रवार देर शाम उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनिल रतूड़ी ने राज्य के सभी जनपदीय सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया गया. साथ ही सोशल मीडिया की आड़ में अपराध को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ पहले से अधिक सख्ती करने के आदेश दिए. वहीं प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम को लेकर भी पुलिस मुख्यालय ने चिंता जाहिर की.

डीजीपी ने कहा कि जागरुकता की कमी के चलते लगातार साइबर क्राइम ठगों के जाल में आए दिन लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं. ऐसे में साल दर साल बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामले पर अंकुश लगाने के मद्देनजर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और साइबर क्राइम पुलिस सेल को जनता को जागरुक करने के आदेश दिए गए. ताकि साइबर ठगी से संबंधित अपराधों के विषय में लोगों को ज्ञान हो सके.

ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़: सरकारी अस्पतालों में नहीं मिल रहा एंटी रैबीज इंजेक्शन, मरीज परेशान

डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों, सांप्रदायिक हिंसा और फेक न्यूज पोस्ट करने वालों पर नजर रखी जा रही हैं. इतना ही नहीं राज्य में शांति और कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों के खिलाफ पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं.

देहरादून: सोशल मीडिया में फेक न्यूज पर उत्तराखंड पुलिस सख्त सख्त रुख कायम है. पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई का दायरा बढ़ा दिया है. इसी क्रम में डीजीपी अनिल रतूड़ी ने सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग करने और आपराधिक गतिविधि करने वालों पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

सोशल मीडिया के आड़ में अपराध को बढ़ावा देने वालों के प्रशासन सख्त.

इस संबंध में शुक्रवार देर शाम उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनिल रतूड़ी ने राज्य के सभी जनपदीय सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया गया. साथ ही सोशल मीडिया की आड़ में अपराध को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ पहले से अधिक सख्ती करने के आदेश दिए. वहीं प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम को लेकर भी पुलिस मुख्यालय ने चिंता जाहिर की.

डीजीपी ने कहा कि जागरुकता की कमी के चलते लगातार साइबर क्राइम ठगों के जाल में आए दिन लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं. ऐसे में साल दर साल बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामले पर अंकुश लगाने के मद्देनजर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और साइबर क्राइम पुलिस सेल को जनता को जागरुक करने के आदेश दिए गए. ताकि साइबर ठगी से संबंधित अपराधों के विषय में लोगों को ज्ञान हो सके.

ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़: सरकारी अस्पतालों में नहीं मिल रहा एंटी रैबीज इंजेक्शन, मरीज परेशान

डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों, सांप्रदायिक हिंसा और फेक न्यूज पोस्ट करने वालों पर नजर रखी जा रही हैं. इतना ही नहीं राज्य में शांति और कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों के खिलाफ पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं.

Intro:summary-सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी गतिविधि व फेक न्यूज़ को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने बढ़ाया सख़्त पहरा, डीजीपी ने जनपदीय सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के कार्यों को लेकर की समीक्षा।


सोशल मीडिया में राष्ट्र विरोधी गतिविधि से लेकर सांप्रदायिक दंगा व फेक न्यूज़ पोस्ट कर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने पहले से अधिक सख़्त वैधानिक कार्रवाई का दायरा बढ़ा दिया हैं। इस संबंध में शुक्रवार देर शाम उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनिल रतूड़ी द्वारा राज्य के सभी जनपदीय सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया गया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया आड़ लेकर अपराधिक गतिविधियों को हवा देने वालों के खिलाफ पहले से अधिक सख़्त पहरेदारी बढ़ाकर सम्बंधित कर्मियों कार्यदक्षता बढ़ाने पर जोर दिया गया। डीजीपी ने प्रदेश भर के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग पुलिस सेल को निर्देशित किया कि सोशल प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि करने वालों पर तत्काल सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।




Body:तेज़ी से पांव पसारता साईबर अपराध चिंता का विषय: पुलिस मुख्यालय

वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड राज्य में तेजी से पनप रहे साइबर अपराध के मामले को लेकर भी पुलिस मुख्यालय ने चिंता जाहिर की... जागरूकता की कमी के चलते लगातार साइबर क्राइम ठगों के जाल में आए दिन लोग अपनी मेहनत कमाई गंवा रहे हैं, ऐसे में साल दर साल बढ़ रहे साइबर अपराध के मामले पर अंकुश लगाने के मध्यनजर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक द्वारा स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व साइबर क्राइम पुलिस सेल को प्रदेश भर में अधिक से अधिक साइबर ठगी वाले मामलों पर जनता में जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। ताकि साइबर ठगी से संबंधित अपराधों के विषय मे लोगों को ज्ञान हो सके। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक साइबर अपराध में जागरूकता की कमी के चलते किन्ही कारणों से ठगी के शिकार लोग मुकदमा लिख लिखाने में पीछे रहते हैं जिसके चलते यह अपराध तेजी से वापस आ रहा है।





Conclusion:उत्तराखंड में अपराध व कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रहे महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म में राष्ट्र विरोधी गतिविधि, सांप्रदायिक हिंसा को हवा देने और फेक न्यूज़ पोस्ट करने वालों पर अब विशेष रूप से पैनी नजर रखी जा रही हैं। इतना ही नहीं राज्य में शांति व कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों के खिलाफ प्रदेशभर की पुलिस को तत्काल आरोपित लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के कड़े निर्देश भी दिए गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.