ETV Bharat / state

'Unlock with precautions' के साथ बढ़ना होगा आगे, पुलिस अधिकारी ने कही ये बात - देहरादून हिंदी समाचार

अनलॉक के पांचवें चरण में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से खुलने लगे हैं. बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से एक स्लोगन दिया गया है 'Unlock with precautions'. अधिकारियों का कहना है कि इसी नारे के साथ हमें अनलॉक की तरफ आगे बढ़ना होगा.

dehradun
अनलॉक का पांचवां चरण
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 7:37 AM IST

देहरादून: अनलॉक का पांचवां चरण चल रहा है. अधिकांश प्रतिष्ठान और दुकानें अब पूरी तरह से खुलने लगी हैं, जिससे बाजारों में लोगों की भीड़ भी लगातार बढ़ती नजर आ रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन जरा भी नहीं किया जा रहा है. हालांकि, पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि अनलॉक के पांचवें चरण को ध्यान में रखते हुए सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में इंफोर्समेंट की व्यवस्था पहले से बढ़ा दी गई है.

अनलॉक का पांचवां चरण

पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जनता को प्राण घातक बीमारी कोरोना से बचने के लिए सबसे ज्यादा जागरुक होना होगा. ऐसे में अनलॉक के पांचवें चरण में नया स्लोगन दिया गया है, 'Unlock with precautions' और इसी नारे के साथ हमे पूरी तरह से अनलॉक की तरफ बढ़ना है. वहीं दूसरी तरफ आम जन का मानना है, कि जिस तरह से अनलॉक के पांचवें चरण में शासन-प्रशासन द्वारा सभी तरह के प्रतिष्ठानों को खोला गया है, उसमें कोरोना के प्रति बचाव और सुरक्षा को लेकर कोई भी पुख्ता इंतजामात नहीं किए गए हैं. ऐसे में ये महामारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले सकती है.

ये भी पढ़ें: देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारियों के लिए आगे आया अंबानी परिवार, वेतन के दिए 5 करोड़ रुपए

सर्राफा व्यापारी जसवीर सिंह का कहना है कि जिस तरह शासन-प्रशासन द्वारा नियम-कायदों को दरकिनार कर व्यापारिक प्रतिष्ठानें खोले गए हैं, उसका असर बाजारों में भीड़-भाड़ के रूप में सामने आ रहा है, जिसके चलते प्रशासन के सभी नियम कायदों की धज्जियां उड़ती साफ दिखाई दे रही हैं. लोग पहले प्राण घातक महामारी कोरोना को लेकर पहले से ज्यादा बेपरवाह हो गए हैं. वहीं, देहरादून के सीनियर सिटीजन सुनील कोहली का कहना है कि अनलॉक के पांचवें चरण में बाजारों से लेकर अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोग बिना मास्क व सोशल सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते साफ देखे जा सकते हैं. इससे साफ है कि सरकार आर्थिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही है.

ये भी पढ़ें: सरकार को जगाने के लिए तीर्थपुरोहितों का शंखनाद, 'स्कैप चैनल' हटाने की मांग

वहीं, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि कोरोना महामारी को लेकर सबसे पहले सावधानी बरतने की जरूरत है. इसे किसी भी हाल में नजर अंदाज नहीं करना है. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने से जैसे नियमों का पालन करना सभी लोगों के लिए अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि सभी तरह के सार्वजनिक और भीड़-भाड़ वाले स्थानों इंफोर्समेंट सुरक्षा में बढ़ोत्तरी की गई है. भारी संख्या में पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने के बावजूद भी पुलिस के जवान अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी और तत्परता से निभा रहे हैं.

देहरादून: अनलॉक का पांचवां चरण चल रहा है. अधिकांश प्रतिष्ठान और दुकानें अब पूरी तरह से खुलने लगी हैं, जिससे बाजारों में लोगों की भीड़ भी लगातार बढ़ती नजर आ रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन जरा भी नहीं किया जा रहा है. हालांकि, पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि अनलॉक के पांचवें चरण को ध्यान में रखते हुए सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में इंफोर्समेंट की व्यवस्था पहले से बढ़ा दी गई है.

अनलॉक का पांचवां चरण

पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जनता को प्राण घातक बीमारी कोरोना से बचने के लिए सबसे ज्यादा जागरुक होना होगा. ऐसे में अनलॉक के पांचवें चरण में नया स्लोगन दिया गया है, 'Unlock with precautions' और इसी नारे के साथ हमे पूरी तरह से अनलॉक की तरफ बढ़ना है. वहीं दूसरी तरफ आम जन का मानना है, कि जिस तरह से अनलॉक के पांचवें चरण में शासन-प्रशासन द्वारा सभी तरह के प्रतिष्ठानों को खोला गया है, उसमें कोरोना के प्रति बचाव और सुरक्षा को लेकर कोई भी पुख्ता इंतजामात नहीं किए गए हैं. ऐसे में ये महामारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले सकती है.

ये भी पढ़ें: देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारियों के लिए आगे आया अंबानी परिवार, वेतन के दिए 5 करोड़ रुपए

सर्राफा व्यापारी जसवीर सिंह का कहना है कि जिस तरह शासन-प्रशासन द्वारा नियम-कायदों को दरकिनार कर व्यापारिक प्रतिष्ठानें खोले गए हैं, उसका असर बाजारों में भीड़-भाड़ के रूप में सामने आ रहा है, जिसके चलते प्रशासन के सभी नियम कायदों की धज्जियां उड़ती साफ दिखाई दे रही हैं. लोग पहले प्राण घातक महामारी कोरोना को लेकर पहले से ज्यादा बेपरवाह हो गए हैं. वहीं, देहरादून के सीनियर सिटीजन सुनील कोहली का कहना है कि अनलॉक के पांचवें चरण में बाजारों से लेकर अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोग बिना मास्क व सोशल सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते साफ देखे जा सकते हैं. इससे साफ है कि सरकार आर्थिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही है.

ये भी पढ़ें: सरकार को जगाने के लिए तीर्थपुरोहितों का शंखनाद, 'स्कैप चैनल' हटाने की मांग

वहीं, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि कोरोना महामारी को लेकर सबसे पहले सावधानी बरतने की जरूरत है. इसे किसी भी हाल में नजर अंदाज नहीं करना है. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने से जैसे नियमों का पालन करना सभी लोगों के लिए अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि सभी तरह के सार्वजनिक और भीड़-भाड़ वाले स्थानों इंफोर्समेंट सुरक्षा में बढ़ोत्तरी की गई है. भारी संख्या में पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने के बावजूद भी पुलिस के जवान अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी और तत्परता से निभा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.