देहरादून: प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आदेश पर पिछले तीन हफ्तों से शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इसके तहत पुलिस ने शहर के सभी चौराहों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की. इसी कड़ी में थाना रायपुर और नेहरू कॉलोनी के अंतर्गत घर से बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों को पुलिस का सामना करना पड़ा. पुलिस ने 181 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही 50 ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की, जिन्होंने मास्क नहीं पहने थे.
एसपी सिटी के निर्देशन पर थाना रायपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की 6 टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की. इस कार्रवाई की लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 97 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की. इसके अलावा 44 लोगों के खिलाफ मास्क न पहनने के संबंध में कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके पर 72 लोगों को चालान कर 40 हजार रुपए नकद संयोजन शुल्क के रूप में वसूल किए और 22 लोगों को न्यायालय भेजा गया. साथ ही पुलिस ने 32 लोगों का चालान आपदा एक्ट के तहत किया गया. 1 वाहन सीज किया गया. विभिन्न दुकानों पर 50 व्यक्ति बिना मास्क के मिले, जिनसे पुलिस ने मौके पर उत्तराखंड राज्य महामारी कोविड-19 संशोधन विनियमावली के अंतर्गत 100-100 रुपए का चालान किया.
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट ने बदल दी दुकानदारी, बढ़ी मास्क और सैनिटाइजर की मांग
वहीं, पुलिस ने थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत रिस्पना पुल, जोगीवाला चौक, फव्वारा चौक और मोथरोवाला चौक पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान करीब 97 वाहनों के चालान एमवी एक्ट के तहत किए गए, जिसमें 18 का चालन न्यायालय के लिए और 79 के चालान से 45 हजार रुपए का शमन शुल्क के रूप में वसूला गया. साथ ही 10 चालान पुलिस एक्ट के तहत किया गया. इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान कुछ संस्थानों और दुकानों पर लगभग 44 लोग बिना मास्क के मिले. इन लोगों का भी 100-100 रुपए का चालान किया गया.
ये भी पढ़ें: आत्मनिर्भर भारत योजना में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शुमार, MSME के लिए 1835 करोड़ रुपये स्वीकृत
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि सीएम ने शनिवार और रविवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन लागू करने के आदेश दिए हैं. इसके तहत पुलिस की 6 टीमे गठित कर शहर के अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान जो लोग बेवजह बाहर घूम रहे थे, उनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. उन्होंने कहा, कि लॉकडाउन का पालन न करने वालो के खिलाफ आगे भी पुलिसिया कार्रवाई जारी रहेगी.