विकासनगरः कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कर 4 वाहनों को सीज किया है. जिसमें दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक डंपर और एक पिकअप वाहन शामिल है.
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत यमुना नदी में अवैध खनन को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. देर रात पुलिस ने यमुना नदी क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कर दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक डंपर एक, पिकअप वाहन सीज किया है. पुलिस की छापेमारी की कार्रवाई से अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ेंःराष्ट्रीय शिक्षा दिवस: तमाम दावों के बीच हालात अभी भी चिंताजनक, कब बदलेगी शिक्षा की तस्वीर?
कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि यमुना नदी से 35 किलोमीटर का खुला एरिया होने के चलते अवैध खनन कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई लगातार की जा रही है. जिसमें देर रात दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक डंपर व एक पिकअप वाहन अवैध खनन करते हुए पकड़े गए. जिन्हें सीज कर दिया गया है.