ETV Bharat / state

अक्टूबर में PM मोदी का उत्तराखंड दौरा, बाबा केदार का आशीर्वाद लेकर फूंकेंगे चुनावी बिगुल - PM Narendra Modi will visit Uttarakhand for two days in October

सूत्रों के मुताबिक 6 और 7 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित हैं. इस दौरान पीएम केदारनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने के साथ चुनावी शंखनाद करेंगे.

अक्टूबर में PM मोदी का उत्तराखंड दौरा
अक्टूबर में PM मोदी का उत्तराखंड दौरा
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 6:20 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेजी से बढ़ने लगी हैं. अक्टूबर में भाजपा के बड़े नेता उत्तराखंड पहुंचेंगे. इसी सिलसिले में अक्टूबर में पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है. पीएम मोदी के इस दौरे से अटकलें लगाई जा रही हैं कि पीएम बाबा केदार का आशीर्वाद लेकर चुनावी शंखनाद करेंगे.

उत्तराखंड चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी: पांच राज्यों में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी क्रम में आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैलियां होने जा रही हैं. अभी तक तारीखों का ऐलान तो नहीं हुआ है. लेकिन चुनावी तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर जारी है.

सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम केदारनाथ धाम में दर्शन-पूजन के साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: 16-17 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ये रहा कार्यक्रम

सूत्रों का कहना है कि इस दौरान पीएम मोदी ऋषिकेश एम्स में तैयार ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी कर सकते हैं. साथ ही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का भी स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं. यह पहला मौका है जब कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री देवभूमि दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2019 में बाबा केदारनाथ के दर पर मत्था टेक चुके हैं.

प्रधानमंत्री के दौरे पर जब हमने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि फिलहाल पीएम किस तारीख को आएंगे ये साफ नहीं है. हां, इतना जरूर है कि चुनावी साल है तो ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ तमाम केंद्रीय मंत्री भी उत्तराखंड में दौरा करेंगे. रही बात केदारनाथ की तो वो जब भी उत्तराखंड आते हैं तो केदारनाथ जाना नहीं भूलते. पार्टी के पास जैसे ही कोई जानकारी आएगी बताया जाएगा.

वहीं, ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल के PRO हरीश मोहन थपलियाल का कहना है ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री आते हैं तो हमारे लिए यह गर्व की बात होगी. फिलहाल आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं है.

आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं: गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर अभी आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि प्रशासन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय दौरे की सूचना प्राप्त हुई है, जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 और 7 अक्टूबर को देवभूमि में रहने वाले हैं. हालांकि, इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ धाम के साथ ही बदरीनाथ धाम में भी दर्शन-पूजन कर सकते हैं. इस दौरान बदरीनाध धाम को हिलटाउन के रूप में विकसित करने की तैयारियों का भी निरीक्षण कर सकते हैं.

दिग्गजों का उत्तराखंड दौरा: बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का 1 अक्टूबर को उत्तराखंड आने का प्रोग्राम है. वहीं, 16-17 अक्टूबर को अमित शाह के देहरादून और हरिद्वार के दौरे की तैयारी है. प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री के दौरे को अहम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव में जनता पर वादों की बौछार, क्या मेनिफेस्टो में शामिल होगी राय?

उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस लिहाज से भी पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा अहम माना जा रहा है. अक्टूबर माह में ही उत्तराखंड में भाजपा सरकार 'शहीद सम्मान यात्रा' का आयोजन कर रही है. ये यात्रा राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले आयोजित की जाएगी. पार्टी यात्रा के माध्यम से राज्य के हर गांव में मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश में रहेगी.

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेजी से बढ़ने लगी हैं. अक्टूबर में भाजपा के बड़े नेता उत्तराखंड पहुंचेंगे. इसी सिलसिले में अक्टूबर में पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है. पीएम मोदी के इस दौरे से अटकलें लगाई जा रही हैं कि पीएम बाबा केदार का आशीर्वाद लेकर चुनावी शंखनाद करेंगे.

उत्तराखंड चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी: पांच राज्यों में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी क्रम में आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैलियां होने जा रही हैं. अभी तक तारीखों का ऐलान तो नहीं हुआ है. लेकिन चुनावी तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर जारी है.

सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम केदारनाथ धाम में दर्शन-पूजन के साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: 16-17 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ये रहा कार्यक्रम

सूत्रों का कहना है कि इस दौरान पीएम मोदी ऋषिकेश एम्स में तैयार ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी कर सकते हैं. साथ ही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का भी स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं. यह पहला मौका है जब कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री देवभूमि दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2019 में बाबा केदारनाथ के दर पर मत्था टेक चुके हैं.

प्रधानमंत्री के दौरे पर जब हमने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि फिलहाल पीएम किस तारीख को आएंगे ये साफ नहीं है. हां, इतना जरूर है कि चुनावी साल है तो ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ तमाम केंद्रीय मंत्री भी उत्तराखंड में दौरा करेंगे. रही बात केदारनाथ की तो वो जब भी उत्तराखंड आते हैं तो केदारनाथ जाना नहीं भूलते. पार्टी के पास जैसे ही कोई जानकारी आएगी बताया जाएगा.

वहीं, ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल के PRO हरीश मोहन थपलियाल का कहना है ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री आते हैं तो हमारे लिए यह गर्व की बात होगी. फिलहाल आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं है.

आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं: गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर अभी आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि प्रशासन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय दौरे की सूचना प्राप्त हुई है, जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 और 7 अक्टूबर को देवभूमि में रहने वाले हैं. हालांकि, इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ धाम के साथ ही बदरीनाथ धाम में भी दर्शन-पूजन कर सकते हैं. इस दौरान बदरीनाध धाम को हिलटाउन के रूप में विकसित करने की तैयारियों का भी निरीक्षण कर सकते हैं.

दिग्गजों का उत्तराखंड दौरा: बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का 1 अक्टूबर को उत्तराखंड आने का प्रोग्राम है. वहीं, 16-17 अक्टूबर को अमित शाह के देहरादून और हरिद्वार के दौरे की तैयारी है. प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री के दौरे को अहम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव में जनता पर वादों की बौछार, क्या मेनिफेस्टो में शामिल होगी राय?

उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस लिहाज से भी पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा अहम माना जा रहा है. अक्टूबर माह में ही उत्तराखंड में भाजपा सरकार 'शहीद सम्मान यात्रा' का आयोजन कर रही है. ये यात्रा राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले आयोजित की जाएगी. पार्टी यात्रा के माध्यम से राज्य के हर गांव में मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश में रहेगी.

Last Updated : Sep 25, 2021, 6:20 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.