ETV Bharat / state

हल्द्वानी की रैली में जमकर लगे ठहाके जब PM बोले 'आपकी गाड़ी पलट रही, पुष्कर के हाथ में लगी चोट' - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संबोधन के बाद मंच से आगे बढ़ ही रहे थे कि अचानक धन सिंह रावत को देखकर रूक गए. उन्होंने धन सिंह को देखकर कहा तुम्हारी गाड़ी पलट रही है, पुष्कर के हाथों में चोट लग रही है, यह हो क्या रहा है? जिसे सुन सभी नेता मुस्कुराने लगे.

PM Modi Funny style
पीएम मोदी का मजाकिया अंदाज
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 6:31 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 6:40 PM IST

हल्द्वानीः आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्द्वानी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो कुछ बातों को जनता ने खूब सराहा. देहरादून में भाषण की शुरुआत पीएम मोदी ने गढ़वाली से की थी तो हल्द्वानी में सभा का समापन कुमाऊंनी में किया. 17,500 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी जब मंच से नीचे उतरने लगे, तब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके साथ साथ चल रहे थे कि अचानक धन सिंह रावत के पास प्रधानमंत्री रूक गए. पीएम मोदी वैसे तो मंच पर मौजूद सभी नेताओं से बारी-बारी से बात कर रहे थे, लेकिन धन सिंह रावत के पास जब वे रूके तो कैमरे ने इस पूरे वाक्या को कैद कर लिया.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन सिंह रावत के पास पहुंचे और उनसे कहने लगे कि आपकी गाड़ी कहां पलट गई थी? आप सब कुशल हैं और यह हो क्या रहा है? पास में ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी खड़े थे, तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम धामी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप गाड़ी पलटा लेते हैं और मुख्यमंत्री मैच खेलते हुए अपने हाथ में चोट लगा लेते हैं.

हल्द्वानी की रैली में जमकर लगे ठहाके.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी की गलियों से गुजरे PM मोदी, हाथ हिलाकर लोगों का किया अभिवादन, लगे मोदी-मोदी के नारे

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसा मत करिए, चुनाव का समय है. अपना ध्यान रखें और बिना रिस्क के काम कीजिए. इस पर साथ में ही खड़े तीरथ सिंह रावत, प्रधानमंत्री मोदी से कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पुष्कर सिंह धामी और धन सिंह रावत से बात कर रहे थे, तब मंच पर कुछ ऐसा भी हुआ के सभी नेता मुस्कुराने लगे. मानो प्रधानमंत्री यह कह रहे हो अभी तो लड़ाई शुरू हुई है, अभी से घायल हो गए तो लड़ाई कैसे जीतेंगे.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने देवभूमि को दी 23 योजनाओं की सौगात, बोले- प्रदेश में सत्ता नहीं सेवा भाव वाली सरकार

गौर हो कि बीते दिनों कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का वाहन थलीसैंण से देहरादून लौटते वक्त भरसार के पास पलट गया था. जिसमें उन्हें मामूली चोट आई थी. इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद धन सिंह रावत को फोन करके उनका हालचाल जाना था. इतना ही नहीं आज जब हल्द्वानी के आर्मी हेलीपैड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उतरे तब उन्होंने पुष्कर सिंह धामी का हाथ पकड़कर उनका हालचाल पूछा था.

हल्द्वानीः आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्द्वानी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो कुछ बातों को जनता ने खूब सराहा. देहरादून में भाषण की शुरुआत पीएम मोदी ने गढ़वाली से की थी तो हल्द्वानी में सभा का समापन कुमाऊंनी में किया. 17,500 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी जब मंच से नीचे उतरने लगे, तब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके साथ साथ चल रहे थे कि अचानक धन सिंह रावत के पास प्रधानमंत्री रूक गए. पीएम मोदी वैसे तो मंच पर मौजूद सभी नेताओं से बारी-बारी से बात कर रहे थे, लेकिन धन सिंह रावत के पास जब वे रूके तो कैमरे ने इस पूरे वाक्या को कैद कर लिया.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन सिंह रावत के पास पहुंचे और उनसे कहने लगे कि आपकी गाड़ी कहां पलट गई थी? आप सब कुशल हैं और यह हो क्या रहा है? पास में ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी खड़े थे, तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम धामी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप गाड़ी पलटा लेते हैं और मुख्यमंत्री मैच खेलते हुए अपने हाथ में चोट लगा लेते हैं.

हल्द्वानी की रैली में जमकर लगे ठहाके.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी की गलियों से गुजरे PM मोदी, हाथ हिलाकर लोगों का किया अभिवादन, लगे मोदी-मोदी के नारे

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसा मत करिए, चुनाव का समय है. अपना ध्यान रखें और बिना रिस्क के काम कीजिए. इस पर साथ में ही खड़े तीरथ सिंह रावत, प्रधानमंत्री मोदी से कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पुष्कर सिंह धामी और धन सिंह रावत से बात कर रहे थे, तब मंच पर कुछ ऐसा भी हुआ के सभी नेता मुस्कुराने लगे. मानो प्रधानमंत्री यह कह रहे हो अभी तो लड़ाई शुरू हुई है, अभी से घायल हो गए तो लड़ाई कैसे जीतेंगे.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने देवभूमि को दी 23 योजनाओं की सौगात, बोले- प्रदेश में सत्ता नहीं सेवा भाव वाली सरकार

गौर हो कि बीते दिनों कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का वाहन थलीसैंण से देहरादून लौटते वक्त भरसार के पास पलट गया था. जिसमें उन्हें मामूली चोट आई थी. इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद धन सिंह रावत को फोन करके उनका हालचाल जाना था. इतना ही नहीं आज जब हल्द्वानी के आर्मी हेलीपैड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उतरे तब उन्होंने पुष्कर सिंह धामी का हाथ पकड़कर उनका हालचाल पूछा था.

Last Updated : Dec 30, 2021, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.