ऋषिकेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. देश के कई स्थानों पर उनके बड़े प्रशंसक हैं. आज भी पीएम मोदी का एक फैन बिहार से चलकर ऋषिकेश एम्स पहुंच गया. मोदी का यह प्रशंसक अपनी वेशभूषा से लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एम्स में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वैसे तो सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल के बाहर घूमते हुए दिखाई दिए, लेकिन एक ऐसा मोदी भक्त भी दिखाई दिया, जो हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. हनुमान जी की वेशभूषा हाथ में गदा और गले में पीएम की तस्वीर लिए घूम रहा यह मोदी भक्त बिहार के बेगूसराय से ऋषिकेश कार्यक्रम में पहुंचा. लेकिन कड़ी सुरक्षा की वजह से बैरिकेडिंग पर ही रोक दिया गया. इस दौरान वह लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा.
ये भी पढ़ें: PM का उत्तराखंड दौरा: सैनिक कार्ड खेलना नहीं भूले मोदी, जानें क्या-क्या बोले
बातचीत में मोदी भक्त ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ ऋषिकेश पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जहां भी कार्यक्रम होता है, वह वहां जरूर पहुंचते हैं. यह उनका 90वां कार्यक्रम है. मोदी के इस प्रशंसक को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता प्रधानमंत्री के प्रति उनकी कितनी दीवानगी है. खास बात यह है कि इस प्रशंसक का पूरा परिवार भी जगह-जगह जाकर लोगों को मोदी के प्रति आकर्षित करने का काम कर रहा है.