देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए आज उत्तराखंड में बीजेपी के सभी नेता उत्सुक नजर आए. मुख्यमंत्री से लेकर तमाम मंत्री और पार्टी संगठन के नेता उनके स्वागत के लिए यहां मौजूद रहे. इस दौरान प्रधानमंत्री ने स्वागत के लिए पहुंचे तमाम नेताओं से हाल-चाल लिए. लेकिन इस मुलाकात में शामिल कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से उनकी कुछ देर हुई बातचीत काफी चर्चाओं में रही.
दरअसल, सेना के हेलीकॉप्टर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश पहुंचे. यहां पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और उसके बाद प्रधानमंत्री तमाम मंत्रियों और नेताओं से भी मिले. इस दौरान जैसे ही प्रधानमंत्री हरक सिंह रावत के पास पहुंचे तो उन्होंने उनका हालचाल जाना. इसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि हरक सिंह जी आपकी हनक कैसी चल रही है? यह सुनते ही वहां मौजूद हर कोई हरक सिंह रावत को देखने लगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरक सिंह रावत के कंधों पर हाथ रखकर उनकी कुशलक्षेम भी पूछी.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने मंच से धामी को कहा 'मित्र', थपथपाई पीठ, बोले- इस सरकार में युवा उत्साह
जाहिर है कि हरक सिंह रावत का रुतबा और उनके बयानों से उनका चर्चाओं में बने रहना बीजेपी पार्टी हाईकमान तक भी सुर्खियों में रहता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों से साफ है कि वो भी हरक सिंह रावत के राजनीति के स्टाइल को समझते हैं और तमाम मामलों पर उनकी चर्चाओं से भी भिज्ञ हैं. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहद सरल स्वभाव से सभी का हालचाल जाना और इस कार्यक्रम के जरिए देश को बड़ी सौगात दी.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने देश को समर्पित किए 35 ऑक्सीजन प्लांट, बोले- देवभूमि से नाता 'मर्म' और 'कर्म' का है
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एम्स ऋषिकेश से देश के अलग-अलग राज्यों के लिए 35 ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने उत्तराखंड से उनके विशेष लगाव के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने उनकी जीवन की धारा बदल दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि देवभूमि से उनका नाता मर्म और कर्म का है. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी तारीफ की.