देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस और दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर तीखे हमले किए. पीएम मोदी ने उत्तराखंड, पंजाब और यूपी में कोरोना फैलाने के लिए कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार बताया.
पीएम ने कहा कि कोरोना की पहली लहर के वक्त जब लॉकडाउन लगा था तो उस वक्त मैं ही नहीं बल्कि दुनिया का हर बड़े नेता यही अपील कर रहा था कि जो इंसान जहां है, वो वहीं रहे. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके, लेकिन कांग्रेस और आप के किसी नेता ने ऐसा नहीं होने दिया.
पढ़ें- उत्तराखंडः 24 घंटे में मिले 624 कोरोना संक्रमित, 4062 मरीज हुए ठीक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने मुंबई के स्टेशन पर श्रमिकों को मुफ्त टिकट देकर शहर छोड़ने के लिए उकसाते हुए महापाप किया था. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले लॉकडाउन के वक्त कांग्रेस नेताओं की शह पर ही मुंबई से प्रवासी मजदूरों की भीड़ रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों पर उमड़ी थी.
प्रधानमंत्री ने इस दौरान दिल्ली की केजरीवाल सरकार को भी लपेटा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने तो जीप पर माइक बांधकर और झुग्गी झोपड़ियों में गाड़ी घूमाकर लोगों से कहा कि संकट बड़ा है. यहां से भागों और अपने गांव-घर जाओ. इतना नहीं ही उस सरकार ने दिल्ली से जाने के लिए लोगों को बसें दी और उन्हें आधे रास्ते में ही छोड़ दिया. उसका परिणाम ये सामने आया कि यूपी, पंजाब और उत्तराखंड में कोरोना तेजी से फैला.