ETV Bharat / state

उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया पीएम मोदी का जन्मदिन

बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया है. इस अवसर पर बीजेपी नेताओं ने प्रदेशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया.

pm-modi birthday
धूमधाम से मनाया गया पीएम मोदी का जन्मदिन
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 7:44 PM IST

ऋषिकेश/मसूरी/गदरपुर/अल्मोड़ा/बेरीनाग/रामनगर: आज देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. उत्तराखंड में भी बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया. ऋषिकेश में जहां उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया गया तो वहीं, मसूरी में बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने इस अवसर पर मिठाई बांटी.

ऋषिकेश में मनाया गया पीएम मोदी का जन्मदिन
त्रिवेणी घाट पर बीजेपी ऋषिकेश मंडल के नेताओं ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते उनके दीर्घायु जीवन की कामना की. मां गंगा में दुग्धाभिषेक करने के पश्चात उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन किया है. आज देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है. इसके अलावा महापौर अनीता ममगाईं और जिला मंत्री पंकज शर्मा ने तिरुपति बालाजी मंदिर में पीएम मोदी के लिए पूजा-अर्चना भी की.

पढ़ें- पीएम मोदी को है उत्तराखंड से विशेष लगाव, राज्य को दी कई बड़ी सौगातें

विधायक गणेश जोशी ने बांटी मिठाई

मसूरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के मौके पर बीजेपी नेताओं ने पिक्चर पैलेस चौक पर लोगों को मिठाई बांटी. इस दौरान बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना की. विधायक गणेश जोशी ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन को बीजेपी ने सेवा सप्ताह के रूप में मनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने कई ऊंचाइयां छुई है. देश लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है.

गदरपुर में किया गया पौधारोपण

उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर में भी बीजेपी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया. बड़ाखेड़ा स्थित बीजेपी शक्ति केंद्र मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने पहले केक काटा और फिर पौधारोपण किया. गदरपुर मंडल अध्यक्ष चकिंत हुड़ीया ने कहा कि पीएम मोदी का जन्मदिन इस बार सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान कई कार्यक्रमों को आयोजन किया जा रहा है.

अल्मोड़ा में केक काटकर मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस पर अल्मोड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया. आज बीजेपी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिवस हवालबाग विकासखण्ड के चांण गांव में ग्रामीणों के बीच मनाया. साथ ही इस अवसर पर उन्होंने पीएम मोदी की दीर्घायु की कामना की. चांण गांव में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने इकठ्ठा होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का केक काटा व ग्रामीणों के फल वितरण कर अपनी खुशी का इजहार किया.

बेरीनाग में दिव्यागों को बांटी व्हीलचेयर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिन के मौके पर बेरीनाग क्षेत्र में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया. इस मौके पर लोनिवि अतिथि गृह में विधायक मीना गंगोला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कैक काटकर प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना की. वहीं, विकास खंड के विभिन्न क्षेत्रों के 3 दिव्यांगों को व्हील चेयर भेंट करने के साथ असहाय और निर्धन लोगों को भोजना सामाग्री की वितरित की गई.

रामनगर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काटा केक

पूरे देश में पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं, रामनगर में भी नगर अध्यक्ष भावना भट्ट के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गरीबों को फल वितरित किये. साथ ही इस मौके पर पौधारोपण भी किया. नगर अध्यक्ष तक भावना भट्ट ने बताया कि हमारे द्वारा इस हफ्ते में 500 से ज्यादा पौधे अलग-अलग क्षेत्रों लगाए गए हैं. वहीं, आज पीएम मोदी के जन्मदिन पर गरीब और असहाय लोगों को हमारे द्वारा फल व खाद्य सामग्री भी बांटी गई. जिसके बाद शाम को कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर केक काटा.

ऋषिकेश/मसूरी/गदरपुर/अल्मोड़ा/बेरीनाग/रामनगर: आज देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. उत्तराखंड में भी बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया. ऋषिकेश में जहां उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया गया तो वहीं, मसूरी में बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने इस अवसर पर मिठाई बांटी.

ऋषिकेश में मनाया गया पीएम मोदी का जन्मदिन
त्रिवेणी घाट पर बीजेपी ऋषिकेश मंडल के नेताओं ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते उनके दीर्घायु जीवन की कामना की. मां गंगा में दुग्धाभिषेक करने के पश्चात उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन किया है. आज देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है. इसके अलावा महापौर अनीता ममगाईं और जिला मंत्री पंकज शर्मा ने तिरुपति बालाजी मंदिर में पीएम मोदी के लिए पूजा-अर्चना भी की.

पढ़ें- पीएम मोदी को है उत्तराखंड से विशेष लगाव, राज्य को दी कई बड़ी सौगातें

विधायक गणेश जोशी ने बांटी मिठाई

मसूरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के मौके पर बीजेपी नेताओं ने पिक्चर पैलेस चौक पर लोगों को मिठाई बांटी. इस दौरान बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना की. विधायक गणेश जोशी ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन को बीजेपी ने सेवा सप्ताह के रूप में मनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने कई ऊंचाइयां छुई है. देश लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है.

गदरपुर में किया गया पौधारोपण

उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर में भी बीजेपी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया. बड़ाखेड़ा स्थित बीजेपी शक्ति केंद्र मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने पहले केक काटा और फिर पौधारोपण किया. गदरपुर मंडल अध्यक्ष चकिंत हुड़ीया ने कहा कि पीएम मोदी का जन्मदिन इस बार सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान कई कार्यक्रमों को आयोजन किया जा रहा है.

अल्मोड़ा में केक काटकर मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस पर अल्मोड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया. आज बीजेपी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिवस हवालबाग विकासखण्ड के चांण गांव में ग्रामीणों के बीच मनाया. साथ ही इस अवसर पर उन्होंने पीएम मोदी की दीर्घायु की कामना की. चांण गांव में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने इकठ्ठा होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का केक काटा व ग्रामीणों के फल वितरण कर अपनी खुशी का इजहार किया.

बेरीनाग में दिव्यागों को बांटी व्हीलचेयर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिन के मौके पर बेरीनाग क्षेत्र में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया. इस मौके पर लोनिवि अतिथि गृह में विधायक मीना गंगोला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कैक काटकर प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना की. वहीं, विकास खंड के विभिन्न क्षेत्रों के 3 दिव्यांगों को व्हील चेयर भेंट करने के साथ असहाय और निर्धन लोगों को भोजना सामाग्री की वितरित की गई.

रामनगर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काटा केक

पूरे देश में पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं, रामनगर में भी नगर अध्यक्ष भावना भट्ट के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गरीबों को फल वितरित किये. साथ ही इस मौके पर पौधारोपण भी किया. नगर अध्यक्ष तक भावना भट्ट ने बताया कि हमारे द्वारा इस हफ्ते में 500 से ज्यादा पौधे अलग-अलग क्षेत्रों लगाए गए हैं. वहीं, आज पीएम मोदी के जन्मदिन पर गरीब और असहाय लोगों को हमारे द्वारा फल व खाद्य सामग्री भी बांटी गई. जिसके बाद शाम को कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर केक काटा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.