देहरादूनः सूबे की राजधानी को पॉलिथीन और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए देहरादून नगर निगम ने नई पहल की है. अब नगर निगम द्वारा शहर में सभी दुकानों पर डिस्प्ले स्टिकर लगाकर प्लास्टिक मुक्त दून का संदेश दिया जा रहा है. साथ ही निगम ने इन स्टीकर्स को लगाने से मना करने वाले दुकानदारों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें 27 अगस्त से नगर निगम पॉलिथीन और प्लास्टिक के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में नगर निगम ने शहर की करीब 10 हज़ार से ज़्यादा दुकानों पर प्लास्टिक मुक्त संदेश देने के लिए डिसप्ले स्टिकर लगाने की कवायद तेज कर दी है.
इन स्टिकर्स पर लिखा है कि 'कृपया प्लास्टिक के कैरी बैग मांगकर मुझे शर्मिंदा ना करें और न ही खुद शर्मिंदा हो', इस संदेश से लोगों को जागरुक किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर शहर के कई दुकानदार इस तरह के डिस्प्ले स्टिकर्स को लगाने में आनाकानी कर रहे हैं, जिसको लेकर नगर निगम प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए दुकानदारों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है.
ये भी पढ़ेंःविजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी का आगाज, देहरादून के तीन ग्राउंड पर शुरू हुए मैच
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि नगर निगम ने स्पष्ट कर दिया है, कि यह स्टिकर्स सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों में लगाने हैं. अगर कोई इसका विरोध करता है तो उसको समझाने का प्रयास किया जाएगा. यदि फिर भी नहीं मानता है तो नगर निगम एक्ट के तहत संबंधित दुकानदा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.