देहरादून: 7 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू हुई चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. अबतक 23 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर चुके हैं. हर दिन तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. आंकड़ों की मानें तो अबतक सबसे ज्यादा तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.
पिछले साल 2018 में बदरीनाथ में कुल 10,52,500 श्रद्धालुओं ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए थे. जबकी इस बार अबतक 7,71,837 श्रद्धालु नारायण के दर्शन कर चुके हैं. बता दें कि बदरीनाथ धाम को मोक्षधाम भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति यहां दर्शनों के लिए आता है. उसकी हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है.
पढे़ं- रॉयल वेडिंगः डीएम को सौंपी रिपोर्ट, 8 जुलाई को हाई कोर्ट में होगी सुनवाई
वहीं पिछले साल केदारनाथ यात्रा में कुल 7,31,991 श्रद्धालु पूरे सीजन के दौरान पहुंचे थे. जबकी इस बार अबतक सिर्फ 50 दिनों में ही 7,59,346 भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन कर पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं.
वहीं बाकी दो धामों में भी इस बार भारी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन के लिए आ रहे हैं. इसके साथ ही हेमकुंड साहिब में भी अबतक 1,46,334 भक्त दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.
अबतक इतने पहुंचे तीर्थयात्री...
केदारनाथ- 7,59,346
बदरीनाथ- 7,71,837
गंगोत्री- 3,57,323
यमुनोत्री- 3,45,159
हेमकुंड- 1,46,334
उत्तराखण्ड में स्थित चारधाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ सदियों से हिन्दुओं की आस्था के केन्द्र रहे हैं. आदिकाल से चली आ रही चारधाम यात्रा में लोगों की आस्था बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि हर साल यहां तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.