ETV Bharat / state

Chamoli Electrocution Incident में गड़बड़ियों को लेकर एक और कमेटी गठित, तमाम खामियों की होगी जांच - उत्तराखंड पेयजल सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी

उत्तराखंड के चमोली करंट हादसे को लेकर पेयजल विभाग ने एक और कमेटी गठित कर दी है. इस समिति की ओर से उन कमियों पर जांच की जाएगी, जो फिलहाल सामने आ रही है. इनमें नॉन टेक्निकल लोगों को तकनीकी कामों की जिम्मेदारी देना, सुरक्षा संबंधी उपायों की अनदेखी करना जैसे मामलों में जांच की जाएगी.

Chamoli Electrocution incident
चमोली करंट हादसे
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 6:40 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 10:56 PM IST

जानकारी देते उत्तराखंड पेयजल सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी

देहरादूनः चमोली करंट हादसा मामले की कई स्तर पर जांच चल रही है. मामले में अब पेयजल विभाग ने एक और कमेटी बना दी है. जिसके तहत अब तक मिली तमाम सूचनाओं की जांच करने का फैसला लिया गया है. ताकि, हादसे की असली वजह और सुरक्षा संबंधी लापरवाहियों की तह तक जानकारी मिल सके.

बता दें कि बीती 19 जुलाई को चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे निर्माणाधीन नमामि गंगे परियोजना में करंट लगने से 16 लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे में कई तरह की लापरवाही होने की बातें सामने आ रही है. सबसे बड़ी बात ये है कि नॉन टेक्निकल व्यक्ति से तकनीकी कामों को करवाने और उसकी जिम्मेदारी देने जैसी बातें भी सामने आई है.
ये भी पढ़ेंः करंट हादसे के बाद पेयजल निगम ने 7 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को भेजा नोटिस, कमियां पाने पर लाइट बंद की गई

इसके अलावा एसटीपी प्लांट पर सुरक्षा उपायों की अनदेखी करने की भी बात सामने आई है. इसी को लेकर बिजली विभाग से लेकर पेयजल विभाग और जिला प्रशासन स्तर पर भी अधिकारियों ने मौका मुआयना कर अपनी रिपोर्ट तैयार करना शुरू कर दिया है. हालांकि, शासन को विद्युत सुरक्षा की टीम की ओर से की गई जांच रिपोर्ट का इंतजार है.

बताया जा रहा है कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट चलाने वाली कंपनी और पेयजल विभाग के बीच हुए अनुबंध का भी पालन नहीं किया जा रहा था. अब इसके लिए पेयजल विभाग ने एक कमेटी बना दी है. अभी कमेटी इस बात का अध्ययन करेगी कि निजी कंपनी के साथ अनुबंध के दौरान जो शर्ते रखी गई थी, क्या उसका पालन किया गया है?

इस मामले पर ईटीवी भारत से बात करते हुए उत्तराखंड पेयजल सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने बताया कि कंपनी के साथ किए गए अनुबंध के जांच को लेकर अलग से कमेटी गठित हुई है. यह कमेटी सुरक्षा उपायों में हुई अनदेखी पर जांच करेगी.
ये भी पढ़ेंः चमोली करंट हादसा मामले में UPCL के ईई का बड़ा खुलासा, STP में मजदूरों को बनाया गया लाइनमैन, घटना के दिन भी...

उन्होंने कहा कि उनकी ओर से खुद मौके पर जाकर तिथियां देखी गई थी और यह स्पष्ट दिखाई दिया था कि पेयजल विभाग के अधिकारियों की तरफ से मॉनिटरिंग को लेकर लापरवाही की गई थी. इस दौरान यूपीसीएल की तरफ से भी कामों में कमी देखी गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद फौरन ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी, जिनकी लापरवाही सामने दिखाई देगी.

जानकारी देते उत्तराखंड पेयजल सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी

देहरादूनः चमोली करंट हादसा मामले की कई स्तर पर जांच चल रही है. मामले में अब पेयजल विभाग ने एक और कमेटी बना दी है. जिसके तहत अब तक मिली तमाम सूचनाओं की जांच करने का फैसला लिया गया है. ताकि, हादसे की असली वजह और सुरक्षा संबंधी लापरवाहियों की तह तक जानकारी मिल सके.

बता दें कि बीती 19 जुलाई को चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे निर्माणाधीन नमामि गंगे परियोजना में करंट लगने से 16 लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे में कई तरह की लापरवाही होने की बातें सामने आ रही है. सबसे बड़ी बात ये है कि नॉन टेक्निकल व्यक्ति से तकनीकी कामों को करवाने और उसकी जिम्मेदारी देने जैसी बातें भी सामने आई है.
ये भी पढ़ेंः करंट हादसे के बाद पेयजल निगम ने 7 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को भेजा नोटिस, कमियां पाने पर लाइट बंद की गई

इसके अलावा एसटीपी प्लांट पर सुरक्षा उपायों की अनदेखी करने की भी बात सामने आई है. इसी को लेकर बिजली विभाग से लेकर पेयजल विभाग और जिला प्रशासन स्तर पर भी अधिकारियों ने मौका मुआयना कर अपनी रिपोर्ट तैयार करना शुरू कर दिया है. हालांकि, शासन को विद्युत सुरक्षा की टीम की ओर से की गई जांच रिपोर्ट का इंतजार है.

बताया जा रहा है कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट चलाने वाली कंपनी और पेयजल विभाग के बीच हुए अनुबंध का भी पालन नहीं किया जा रहा था. अब इसके लिए पेयजल विभाग ने एक कमेटी बना दी है. अभी कमेटी इस बात का अध्ययन करेगी कि निजी कंपनी के साथ अनुबंध के दौरान जो शर्ते रखी गई थी, क्या उसका पालन किया गया है?

इस मामले पर ईटीवी भारत से बात करते हुए उत्तराखंड पेयजल सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने बताया कि कंपनी के साथ किए गए अनुबंध के जांच को लेकर अलग से कमेटी गठित हुई है. यह कमेटी सुरक्षा उपायों में हुई अनदेखी पर जांच करेगी.
ये भी पढ़ेंः चमोली करंट हादसा मामले में UPCL के ईई का बड़ा खुलासा, STP में मजदूरों को बनाया गया लाइनमैन, घटना के दिन भी...

उन्होंने कहा कि उनकी ओर से खुद मौके पर जाकर तिथियां देखी गई थी और यह स्पष्ट दिखाई दिया था कि पेयजल विभाग के अधिकारियों की तरफ से मॉनिटरिंग को लेकर लापरवाही की गई थी. इस दौरान यूपीसीएल की तरफ से भी कामों में कमी देखी गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद फौरन ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी, जिनकी लापरवाही सामने दिखाई देगी.

Last Updated : Jul 26, 2023, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.