देहरादून: प्रदेश में बीते दो दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. यानी आज उत्तराखंड में पेट्रोल के दाम में कमी और डीजल के रेट यथावत बने हुए हैं. जिससे आम आदमी को राहत मिलती जरूर दिख रही है. वहीं लोगों को पेट्रोल-डीजल के लिए अतिरिक्त धनराशि नहीं चुकाना पड़ेगी. तेल की कीमतों में स्थिरता आने से आज पेट्रोल-डीजल ग्राहकों को जरूर राहत महसूस होगी.आइये जानते हैं आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की कितनी हैं दाम?
वहीं तेल विपणन कंपनी के अनुसार राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल की कीमत 76.69 रुपये प्रति लीटर पर तो वहीं डीजल का मूल्य भी 66.56 रुपये प्रति लीटर का रेट रहा. वहीं बीते दिन से राजधानी में पेट्रोल के दाम 76.73 और डीजल 66.56 रुपये प्रति लीटर था.
काशीपुर में आज पेट्रोल का दाम 76.42और डीजल के दाम 66.32 रुपये हैं. कल के मुकाबले पेट्रोल के दाम 4 पैसे कम और डीजल के दाम यथावत बने हुए हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड: मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए अलर्ट पर प्रशासन, जिलाधिकारियों को दिए निर्देश
उधर हरिद्वार में की बात करें तो आज पेट्रोल 76.13 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 65.96 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. हरिद्वार में आज पट्रोल के दाम 8 पैसे घटे हैं वहीं डीजल के रेट स्थिर रहे.
वहीं हल्द्वानी में आज पेट्रोल 76.21रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 66.07 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं आज डीजल दाम स्थिर, जबकि पेट्रोल के रेट में कल के मुकाबले 5 पैसे की कमी देखी गई.