देहरादून: बीते दिनों की अपेक्षा पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. भले ही इजाफा मामूली हो लेकिन इसका असर लोगों पर पड़ना लाजिमी है. तेल विपणन कंपनी के अनुसार वहीं बात हल्द्वानी की करें तो आज शहर में पेट्रोल 75.86 और डीजल 67.86 रुपये प्रति लीटर रेट से बिक रहा है. कल के मुकाबले आज हल्द्वानी मे डीजल में 24 और पेट्रोल में 31 पैसा की कमी देखी गई.
काशीपुर में आज में पेट्रोल 76.05 और डीजल 67.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं बीते दिन शहर में पेट्रोल 76.22 और डीजल के दाम 68.08 रुपये प्रति लीटर था. वहीं हरिद्वार में आज पेट्रोल 75.95 और डीजल के दाम 67.80 रुपये प्रति लीटर हैं. आज पेट्रोल के दामों में 13 पैसे वृद्धि हुई और डीजल के दाम में 19 पैसे की वृद्धि हुई.
पढ़ें-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के ट्वीट से की गई छेड़छाड़, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल 76.16 और डीजल 67.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बीते दिन देहरादून में पेट्रोल 76.43 और डीजल 68.34 रुपये प्रति लीटर था.