देहरादून: राज्य में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है. देहरादून में पेट्रोल की कीमतों में 2 पैसे की कमी देखने को मिली है तो वहीं डीजल के दाम में 1 पैसे की कमी आई है.
कीमतों में कमी होने के बाद देहरादून में पेट्रोल का दाम ₹73.08 और डीजल 63.78/लीटर बिक रहा है. वहीं बीते रोज देहरादून में पेट्रोल के दाम ₹73.10/लीटर तो वहीं, डीजल के दाम ₹63.79/लीटर था.
पढ़ें- कोरोना वायरस: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के अपर सचिव ने किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा
वहीं, हल्द्वानी में आज पेट्रोल के दाम में स्थिर हैं. जिसके बाद पेट्रोल ₹72.60 और डीजल के दाम ₹63.35/लीटर हैं. बात हरिद्वार की करें तो आज वहीं पेट्रोल के दाम 72.47 और डीजल 63.21 रुपए प्रति लीटर है. आज धर्मनगरी में पेट्रोल के दाम में 23 पैसे और डीजल के दाम में 21 पैसे की गिरावट दर्ज की गई.