देहरादूनः प्रदेश में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में मामूली बढ़त हुई है जिससे लोगों को राहत मिलेगी. हालांकि, बीते कल तेल के दाम स्थिर रहे थे. ज्यादा बढ़त न होने से आम आदमी को निश्चित रूप से राहत मिलेगी. बात काशीपुर की जाए तो यहां आज पेट्रोल 76.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल 66.32 रुपए प्रति लीटर है. जबकि, बीते दिनों पेट्रोल की कीमत 76.30 और डीजल 66.32 प्रति लीटर थी. इसी तरह हल्द्वानी में कल डीजल 66.07 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 76.9 रुपए प्रति लीटर था. वहीं, आज डीजल की कीमत 66.07 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 76.05 प्रति लीटर है.
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: कोहरे के चलते हवाई सेवा प्रभावित, यात्रियों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
बात अगर हरिद्वार की जाए तो यहां पेट्रोल के दाम 12 पैसे बढ़े है वहीं, डीजल के दाम में भी आज 13 पैसे की वृद्धि रही. यहां कल पेट्रोल 76.01 रुपए प्रति लीटर और डीजल 65.96 रुपए प्रति लीटर था तो आज पेट्रोल 76.12 रुपए प्रति लीटर और डीजल 66.09 रुपए प्रति लीटर है. हरिद्वार में पेट्रोल के दाम 12 पैसे बढ़े हैं. वहीं, डीजल के दाम में भी आज 13 पैसे की वृद्धि रही.