देहरादून: वैयक्तिक सहायक (Personal assistant) और आशुलिपिक के चयनित अभ्यार्थियों के लिए इसी माह के अंत में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से टाइपिंग परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है.
आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार यह परीक्षा 25, 26 और 27 अक्टूबर को राजधानी देहरादून के बदरीपुर रोड पर मौजूद आशा हॉस्पिटल के पास ईशान इन्फोटेक कॉम्प्लेक्स में आयोजित की जाएगी.
गौरतलब है कि वैयक्तिक सहायक ( पर्सनल असिस्टेंट) और आशुलिपिक के रिक्त पदों के लिए इसी साल मार्च माह में आयोग की ओर से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें 648 अभ्यार्थियों का चयन किया गया. ऐसे में अब इन सभी चयनित अभ्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय टाइपिंग और आशुलेखन परीक्षा का आयोजन आयोग करने जा रहा है.
पढ़ें- 115 दिन बाद खुली पिथौरागढ़ की दारमा घाटी बॉर्डर रोड, सेना के साथ लोगों ने ली राहत
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जल्दी प्रकाशित कर दिए जाएंगे. ऐसे में सभी अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर ही अपनी परीक्षा तिथि, पाली और समय देखकर यह परीक्षा में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें.