ETV Bharat / state

डोईवालाः स्थायी तहसील का निर्माण कार्य शुरू, 4 करोड़ की लागत से हो रहा तैयार - स्थाई तहसील निर्माण

डोईवाला में भानियावाला के पास पुराने मंडी की जगह पर 4 करोड़ 2 लाख की लागत से स्थायी तहसील बनाया जा रहा है. करीब 9 बीघा जमीन पर तहसील का निर्माण किया जाएगा.

doiwala news
तहसील निर्माण
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 5:38 PM IST

डोईवालाः भानियावाला में स्थायी तहसील का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. करीब 4 करोड़ की लागत से हाईटेक तहसील बनाया जा रहा है. तहसील के बनने के बाद जहां पार्किंग की समस्या दूर होगी तो वहीं, जनता की कई समस्याएं से निजात मिलेगी.

स्थायी तहसील का निर्माण कार्य शुरू.

उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि 4 करोड़ 2 लाख की लागत से भानियावाला के पास पुराने मंडी की जगह पर स्थायी तहसील बनाई जा रही है. स्थायी तहसील मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा में शामिल है. करीब 9 बीघा जमीन पर तहसील का निर्माण कार्य किया जा रहा है. स्थायी तहसील बनने के बाद स्थानीय जनता को काफी सहलूयित मिलेगी. इस तहसील में जनता की सभी सुविधाओं का ध्यान भी जाएगा.

ये भी पढ़ेंः सड़क न होने से डंडी-कंडी के सहारे चल रही जिंदगी, मीलों का सफर पैदल तय करना बनी नियति

वहीं, डोईवाला की जनता ने भी मुख्यमंत्री का आभार जताया है. ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक ब्लॉक के पुराने भवन में अस्थायी तहसील संचालित की जा रही है. जगह कम और पार्किंग की सुविधा न होने से जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थायी तहसील के बनने के बाद जनता को सभी सुविधाएं मिलेंगी.

डोईवालाः भानियावाला में स्थायी तहसील का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. करीब 4 करोड़ की लागत से हाईटेक तहसील बनाया जा रहा है. तहसील के बनने के बाद जहां पार्किंग की समस्या दूर होगी तो वहीं, जनता की कई समस्याएं से निजात मिलेगी.

स्थायी तहसील का निर्माण कार्य शुरू.

उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि 4 करोड़ 2 लाख की लागत से भानियावाला के पास पुराने मंडी की जगह पर स्थायी तहसील बनाई जा रही है. स्थायी तहसील मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा में शामिल है. करीब 9 बीघा जमीन पर तहसील का निर्माण कार्य किया जा रहा है. स्थायी तहसील बनने के बाद स्थानीय जनता को काफी सहलूयित मिलेगी. इस तहसील में जनता की सभी सुविधाओं का ध्यान भी जाएगा.

ये भी पढ़ेंः सड़क न होने से डंडी-कंडी के सहारे चल रही जिंदगी, मीलों का सफर पैदल तय करना बनी नियति

वहीं, डोईवाला की जनता ने भी मुख्यमंत्री का आभार जताया है. ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक ब्लॉक के पुराने भवन में अस्थायी तहसील संचालित की जा रही है. जगह कम और पार्किंग की सुविधा न होने से जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थायी तहसील के बनने के बाद जनता को सभी सुविधाएं मिलेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.