डोईवालाः भानियावाला में स्थायी तहसील का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. करीब 4 करोड़ की लागत से हाईटेक तहसील बनाया जा रहा है. तहसील के बनने के बाद जहां पार्किंग की समस्या दूर होगी तो वहीं, जनता की कई समस्याएं से निजात मिलेगी.
उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि 4 करोड़ 2 लाख की लागत से भानियावाला के पास पुराने मंडी की जगह पर स्थायी तहसील बनाई जा रही है. स्थायी तहसील मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा में शामिल है. करीब 9 बीघा जमीन पर तहसील का निर्माण कार्य किया जा रहा है. स्थायी तहसील बनने के बाद स्थानीय जनता को काफी सहलूयित मिलेगी. इस तहसील में जनता की सभी सुविधाओं का ध्यान भी जाएगा.
ये भी पढ़ेंः सड़क न होने से डंडी-कंडी के सहारे चल रही जिंदगी, मीलों का सफर पैदल तय करना बनी नियति
वहीं, डोईवाला की जनता ने भी मुख्यमंत्री का आभार जताया है. ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक ब्लॉक के पुराने भवन में अस्थायी तहसील संचालित की जा रही है. जगह कम और पार्किंग की सुविधा न होने से जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थायी तहसील के बनने के बाद जनता को सभी सुविधाएं मिलेंगी.