ETV Bharat / state

ऐसे हारेगा कोरोना? लॉकडाउन में बहाने बनाकर बेवजह सड़कों पर निकल रहे लोग, पुलिस प्रशासन बेबस - देहरादून लॉकडाउन का उल्लघंन

देहरादून शहर से जुड़ने वाले 17 नाकों-चौराहों पर पुलिस बेरिकेटिंग लगाकर अनावश्यक रूप से सड़कों पर निकलने वाले लोगों को रोक रही है. इसके बावजूद कई लोग पुलिस प्रशासन के सामने बहाने बनाकर सड़कों पर निकल रहे हैं.

dehradun news
लॉकडाउन
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 3:29 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में बीते 48 घंटे में कोरोना के 9 नए मामले सामने आने के बाद भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे. देहरादून में सरकार का पूरा तंत्र मौजूद होने के बावजूद भी लोग वाहन लेकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं. हैरानी की बात तो ये है कि आवश्यक और आपातकाल सेवाओं के नाम पर लोग तरह-तरह के कागज दिखा रहे हैं. साथ ही बहानेबाजी कर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर सड़कों पर निकल रहे हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन भी बेबस नजर आ रहा है.

देहरादून शहर से जुड़ने वाले 17 नाकों-चौराहों पर पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाकर अनावश्यक रूप से सड़कों पर निकलने वाले लोगों के लिए नाकेबंदी भले ही की हो, लेकिन इसका प्रभाव बीते कुछ दिनों से कमजोर नजर आ रहा है. कई लोग लॉकडाउन को जमकर ठेंगा दिखा रहे हैं.

जबकि, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में कोरोना महामारी से पार पाने की लड़ाई शिथिल नजर आ रही है. उधर, सड़कों पर अनावश्यक रूप से निकलने वाले वाहनों की वजह से सामाजिक दूरियां वाला नियम भी प्रभावित होता दिख रहा है.

लॉकडाउन को प्रभावी बनाने को लेकर एनफोर्समेंट कार्रवाई जारी: एसपी सिटी

वहीं, मामले पर देहरादून एसपी सिटी श्वेता चौबे का कहना है कि ऐसे लोगों पर लगातार पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. साथ ही उनके वाहनों को सीज कर कानूनी कार्रवाई भी कर रही है. पुलिस की सभी इकाइयों के जरिए लॉकडाउन सफल बनाने का प्रयास प्रभावी रूप से जारी है. वहीं, एसपी सिटी के मुताबिक बीते 2 से 3 दिनों में 200 से ज्यादा वाहनों को सीज किया गया है.

देहरादूनः उत्तराखंड में बीते 48 घंटे में कोरोना के 9 नए मामले सामने आने के बाद भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे. देहरादून में सरकार का पूरा तंत्र मौजूद होने के बावजूद भी लोग वाहन लेकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं. हैरानी की बात तो ये है कि आवश्यक और आपातकाल सेवाओं के नाम पर लोग तरह-तरह के कागज दिखा रहे हैं. साथ ही बहानेबाजी कर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर सड़कों पर निकल रहे हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन भी बेबस नजर आ रहा है.

देहरादून शहर से जुड़ने वाले 17 नाकों-चौराहों पर पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाकर अनावश्यक रूप से सड़कों पर निकलने वाले लोगों के लिए नाकेबंदी भले ही की हो, लेकिन इसका प्रभाव बीते कुछ दिनों से कमजोर नजर आ रहा है. कई लोग लॉकडाउन को जमकर ठेंगा दिखा रहे हैं.

जबकि, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में कोरोना महामारी से पार पाने की लड़ाई शिथिल नजर आ रही है. उधर, सड़कों पर अनावश्यक रूप से निकलने वाले वाहनों की वजह से सामाजिक दूरियां वाला नियम भी प्रभावित होता दिख रहा है.

लॉकडाउन को प्रभावी बनाने को लेकर एनफोर्समेंट कार्रवाई जारी: एसपी सिटी

वहीं, मामले पर देहरादून एसपी सिटी श्वेता चौबे का कहना है कि ऐसे लोगों पर लगातार पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. साथ ही उनके वाहनों को सीज कर कानूनी कार्रवाई भी कर रही है. पुलिस की सभी इकाइयों के जरिए लॉकडाउन सफल बनाने का प्रयास प्रभावी रूप से जारी है. वहीं, एसपी सिटी के मुताबिक बीते 2 से 3 दिनों में 200 से ज्यादा वाहनों को सीज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.