विकासनगर: चकराता मोटर मार्ग पर लोग आवारा मवेशियों (vikasnagar stray animal ) से परेशान हैं. आवारा मवेशियों का झुंड बाजारों में घूमते हुए साफ देखा जा सकता है. जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को आए दिन परेशानियों से दो चार होना पड़ता है. यही नहीं आवारा मवेशी हादसों को भी दावत दे रहे हैं. कई दोपहिया वाहन मवेशियों से टकराने से चोटिल हो चुके हैं.
लोगों का कहना है कि आवारा मवेशियों का झुंड किसानों की खड़ी खेती को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं और समस्या से अवगत कराने के बाद भी प्रशासन के अधिकारी इस दिशा में कोई कार्य नहीं कर रहे हैं. सामाजिक संगठन लोक पंचायत के वरिष्ठ सदस्य श्रीचंद्र शर्मा ने कहा कि हमारी संस्कृति में इस तरह की विकृति आ गई है कि हम जिन पशुधन से लाभ लेते हैं, बाद में सड़कों पर छोड़ देते हैं.
पढ़ें-ऋषिकेश: नगर निगम इलाके में आवारा पशुओं को छोड़ते हुए पकड़े गए तीन युवक
उन्होंने कहा कि पशुओं को इस तरह छोड़ना मानवता के खिलाफ है. कई पशुओं के कानों में टैग भी लगे हुए हैं. प्रशासन को चाहिए कि ऐसे पशुओं को चिन्हित कर पशु मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उन्होंने पशु पालकों को अपील करते हुए कहा कि कोई भी अपने मवेशियों को यहां-वहां ना छोड़े.