ऋषिकेश: शिवाजी नगर के मुख्य मार्ग पर खुले में कचरा फेंकने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को पलीता लग रहा है. दरअसल, स्थानीय लोग सड़क किनारे कचरा फेंक रहे हैं. ऐसे में जमीन का सौंदर्यकरण करने का प्रस्ताव क्षेत्रीय पार्षद जयेश राणा ने बनाकर नगर निगम को भेजा है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि लोगों को गंदगी की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
शिवाजी नगर के मुख्य मार्ग के किनारे खाली पड़ी जमीन पर लोग कचरा फेंक रहे हैं. नगर निगम द्वारा कई बार लोगों को खुले में कचरा नहीं फेंकने के लिए जागरूक भी किया गया, लेकिन इसके बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जमीन पर कचरा फेंकने से आवारा पशु गंदगी को खा रहे हैं. जिससे वो बीमार हो रहे हैं.
क्षेत्र के कई जागरूक नागरिक खाली भूमि से प्रतिदिन कचरा उठाने की मांग नगर निगम से कर चुके हैं, लेकिन नागरिकों की मांग पर पूर्ण रूप से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में क्षेत्रीय पार्षद जयेश राणा ने खाली जमीन को कचरा मुक्त करने के लिए जमीन का सौंदर्य करण करने का प्रस्ताव नगर निगम को भेजा है. जमीन पर ओपन जिम और यात्री टीन शेड बनाने की मांग पार्षद ने नगर निगम से की है.
ये भी पढ़ें: बारिश से नैनी झील में जमा हुई शहर की गंदगी, हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर इन्हें किया तलब
पार्षद जयेश राणा ने बताया कि मेयर अनिता ममगाई ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उम्मीद है कि जल्द ही संबंधित जमीन का निरीक्षण कर उसके सौंदर्यकरण के प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने की कार्रवाई नगर निगम करेगा. वहीं ऋषिकेश नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. सफाई निरीक्षक को कूड़े की सफाई के लिए निर्देशित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में प्लास्टिक कचरा बना मुसीबत, HC के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी खुद सफाई करने उतरे