मसूरी: लॉकडाउन के बीच मसूरी के बाजारों में सब्जियां और राशन खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. दुकानों के बाहर अव्यवस्थाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से लाइन में लगकर जरूरत के सामानों को खरीदने का आग्रह किया. लॉकडाउन के बीच लोग जरूरत से ज्यादा सब्जियां और राशन खरीदने की फिराक में हैं, जिसकी वजह से दुकानों के बाहर लोगों में मारामारी हो रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस का नया अंदाज, टिक-टॉक के जरिए कर रही जागरुक
मसूरी में लॉकडाउन के बीच सुबह 7 बजे से 10 बजे तक दुकानों पर सामान मिल रहे हैं. मसूरी में दूध की सप्लाई ना होने के कारण लोगों को परेशानी करने का सामना करना पड़ रहा है. एसडीएम वरुण चौधरी ने लोगों से जरूरत के मुताबिक सामान खरीदने का आग्रह किया है ताकि दुकानों में राशन और सब्जियों की कमी ना हो. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने दुकानों के बाहर गोल सर्किल भी बनवाया है ताकि लोग सुरक्षित दूरी पर खड़े होकर सामान खरीद सकें.