देहरादून: प्रदेश में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण से लोग दहशत में हैं. आलम यह है कि अब कोरोना संक्रमित के शव के दाह संस्कार को लेकर लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है. ताजा मामला देहरादून के थाना रायपुर के अंतर्गत आने वाले नालापानी क्षेत्र का है. यहां दून अस्पताल से कोरोना संक्रमित के शव को दाह संस्कार के लिए गांव लाने पर स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया.
दून अस्पताल से मंगलवार सुबह कोरोना संक्रमित के शव को जब अंतिम संस्कार के लिए नालापानी क्षेत्र में लाया गया तो, स्थानीय लोगों ने वहां अंतिम संस्कार करने का विरोध किया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे उनके इलाके में वायरस फैलने का खतरा बढ़ सकता है. सूचना के बाद देहरादून एसडीएम गोपाल सिंह और नेहरू कॉलोनी सीओ पल्लवी पुलिस बल के साथ मामले को शांत कराने पहुंचे. भारी संख्या में विरोध कर रहे स्थानीय लोगों को कई घंटों बाद पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने शांत कराया.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में चाय के बागान कितने सफल? जानिए एक्सपर्ट की राय
बता दें कि इससे पहले भी देहरादून शहर के रीठा मंडी इलाके में कोरोना वायरस से मौत के बाद शव को नालापानी में दाह संस्कार के लिए लाया गया था. उस दौरान भी स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया था. दरअसल दून अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण से मौत के बाद शव को नालापानी में दाह संस्कार के लिए लाया जा रहा था. लेकिन लगातार विरोध के चलते जिला प्रशासन रायपुर के दूरस्थ क्षेत्र में दाह संस्कार का स्थान चिन्हित करने वाला है.