ETV Bharat / state

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय पर लोगों का प्रदर्शन, कर रहे ये मांग - कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल

बरसों से आईडीपीएल ऋषिकेश में रह रहे लोगों को अपना घर छिनने का डर सता रहा है. क्योंकि आईडीपीएल की लीज भूमि को वापस वन विभाग को ट्रांसफर किया जा रहा है, ऐसे में लोगों के अंदर गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. इसीलिए सोमवार को आईडीपीएल में रह रहे लोगों ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 7:24 PM IST

ऋषिकेश: आईडीपीएल की लीज भूमि को वापस वन विभाग को ट्रांसफर होने से यहां बसे लोगों को अपना आशियाना छिनने का डर सता रहा है. स्थानीय लोग उन्हें नहीं हटाने की मांग कर रहे हैं, जिसके चलते सोमवार को सेव आईडीपीएल अभियान के तहत दर्जनों लोग कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय पहुंचे. उन्होंने घरों को नहीं हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.

बैराज रोड स्थित क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय में आईडीपीएल में रह रहे दर्जनों लोग पहुंचे. उन्होंने आईडीपीएल कैंपस से नहीं हटाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. मंत्री की गैरमौजूदगी के चलते प्रदर्शनकारियों ने पीआरओ से नहीं हटाने का भरोसा दिए जाने की मांग की. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन लगातार जारी रखने की बात कही.
पढ़ें- मदरसों का सर्वे: रामदेव बोले- धर्म परिवर्तन बंद करने के लिए ये जरूरी, लंपी को पाकिस्तानी साजिश बताया

स्थानीय निवासी योगेंद्र तिवारी ने बताया कि आईडीपीएल में बसे परिवारों को हटाने की तैयारी चल रही है. अधिकारी सरकार के पास जाने की बात कह रहे हैं, जिसके चलते ही वह सरकार की पहली चौखट क्षेत्रीय विधायक और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय पहुंचे.

ऋषिकेश: आईडीपीएल की लीज भूमि को वापस वन विभाग को ट्रांसफर होने से यहां बसे लोगों को अपना आशियाना छिनने का डर सता रहा है. स्थानीय लोग उन्हें नहीं हटाने की मांग कर रहे हैं, जिसके चलते सोमवार को सेव आईडीपीएल अभियान के तहत दर्जनों लोग कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय पहुंचे. उन्होंने घरों को नहीं हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.

बैराज रोड स्थित क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय में आईडीपीएल में रह रहे दर्जनों लोग पहुंचे. उन्होंने आईडीपीएल कैंपस से नहीं हटाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. मंत्री की गैरमौजूदगी के चलते प्रदर्शनकारियों ने पीआरओ से नहीं हटाने का भरोसा दिए जाने की मांग की. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन लगातार जारी रखने की बात कही.
पढ़ें- मदरसों का सर्वे: रामदेव बोले- धर्म परिवर्तन बंद करने के लिए ये जरूरी, लंपी को पाकिस्तानी साजिश बताया

स्थानीय निवासी योगेंद्र तिवारी ने बताया कि आईडीपीएल में बसे परिवारों को हटाने की तैयारी चल रही है. अधिकारी सरकार के पास जाने की बात कह रहे हैं, जिसके चलते ही वह सरकार की पहली चौखट क्षेत्रीय विधायक और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.