ETV Bharat / state

मसूरी में पेयजल समस्या को लेकर लोगों ने किया जल संस्थान को घेरा, दी चेतावनी - मसूरी न्यूज

मसूरी में पेयजल की समस्या से लोगों के काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर लोगों ने गढ़वाल जल संस्थान का घेराव किया है.

mussoorie
लोगों ने किया जल संस्थान का घेराव
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 9:20 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 6:12 PM IST

मसूरी: पिछले 15 दिनों से मसूरी में पेयजल की किल्लत बनी हुई है. लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. इस समस्या को लेकर झड़ीपानी और बार्लोगंज क्षेत्र के लोगों ने सभासद सरिता कोहली और सुरेश थपलियाल के नेतृत्व में गढ़वाल जल संस्थान का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि आसपास के बड़े होटलों को तो भरपूर मात्रा में पानी की सप्लाई की जा रही है. लेकिन उनके क्षेत्र के लोगों को पीने तक का पानी नसीब नहीं हो रहा है. नाराज स्थानीय लोगों ने गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों पर होटलों के मालिकों से मिलीभगत और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर लोगों ने भारी आक्रोश व्यक्त किया है. लोगों का कहना है कि अगर उनको इस समस्या से जल्द निजात नहीं दिलाई गई तो तो वो प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाएंगे.

लोगों ने किया जल संस्थान का घेराव

ये भी पढ़ें: Kumbh Fake Corona Test: गिरफ्तारी से बचने HC पहुंचा लाल चंदानी लैब, FIR रद्द करने की मांग

लोगों ने बताया कि जल संस्थान के अधिकारी उनकी सुनते नहीं हैं और स्थानीय लाइनमैन का फोन स्विच ऑफ जा रहा है. ऐसे में अब उन्होंने क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से भी पूरे मामले का संज्ञान लेने की गुहार लगाई है. साथ ही गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार की बड़ी घोषणा, इमरजेंसी में आयुर्वेदिक डॉक्टर कर सकेंगे ऐलोपैथिक इलाज

वहीं, गढ़वाल जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत ने कहा कि लोगों की समस्याओं का संज्ञान लिया जा रहा है. लाइनमैन के द्वारा की जा रही लापरवाही को लेकर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा पिछले दिनों पंप खराब होने के कारण पेयजल की सप्लाई नहीं हो पा रही थी, इसको लेकर टैंकरों के जरिए लोगों को पेयजल मुहैया कराया गया था. लेकिन अब जल्द तकनीकी खामियों को दूर कर लोगों को पेयजल समस्या से निजात दिलाई जाएगी.

मसूरी: पिछले 15 दिनों से मसूरी में पेयजल की किल्लत बनी हुई है. लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. इस समस्या को लेकर झड़ीपानी और बार्लोगंज क्षेत्र के लोगों ने सभासद सरिता कोहली और सुरेश थपलियाल के नेतृत्व में गढ़वाल जल संस्थान का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि आसपास के बड़े होटलों को तो भरपूर मात्रा में पानी की सप्लाई की जा रही है. लेकिन उनके क्षेत्र के लोगों को पीने तक का पानी नसीब नहीं हो रहा है. नाराज स्थानीय लोगों ने गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों पर होटलों के मालिकों से मिलीभगत और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर लोगों ने भारी आक्रोश व्यक्त किया है. लोगों का कहना है कि अगर उनको इस समस्या से जल्द निजात नहीं दिलाई गई तो तो वो प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाएंगे.

लोगों ने किया जल संस्थान का घेराव

ये भी पढ़ें: Kumbh Fake Corona Test: गिरफ्तारी से बचने HC पहुंचा लाल चंदानी लैब, FIR रद्द करने की मांग

लोगों ने बताया कि जल संस्थान के अधिकारी उनकी सुनते नहीं हैं और स्थानीय लाइनमैन का फोन स्विच ऑफ जा रहा है. ऐसे में अब उन्होंने क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से भी पूरे मामले का संज्ञान लेने की गुहार लगाई है. साथ ही गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार की बड़ी घोषणा, इमरजेंसी में आयुर्वेदिक डॉक्टर कर सकेंगे ऐलोपैथिक इलाज

वहीं, गढ़वाल जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत ने कहा कि लोगों की समस्याओं का संज्ञान लिया जा रहा है. लाइनमैन के द्वारा की जा रही लापरवाही को लेकर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा पिछले दिनों पंप खराब होने के कारण पेयजल की सप्लाई नहीं हो पा रही थी, इसको लेकर टैंकरों के जरिए लोगों को पेयजल मुहैया कराया गया था. लेकिन अब जल्द तकनीकी खामियों को दूर कर लोगों को पेयजल समस्या से निजात दिलाई जाएगी.

Last Updated : Jul 17, 2021, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.