मसूरी: शिफन कोर्ट इलाके में सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने गई मसूरी नगर पालिका की टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान एक युवती बेहोश भी हो गई थी. जिसे स्थानीय लोगों ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.
शिफन कोर्ट इलाके में रह रहे लोगों ने बताया कि प्रशासन ने उन्हें मकान खाली करने के लिए 10 सितंबर तक का समय दिया था. जिसको लेकर उनसे शपथ पत्र भी लिया गया था, बावजूद इसके नगर पालिका की टीम उन्हें लगातार परेशान कर रही है. लोगों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. जिन लोगों पर ये कार्रवाई की जा रही है वे सभी गरीब और मजबूर हैं.
पढ़ें- गढ़वाल केंद्रीय विवि के परीक्षा नियमों में किये गये बदलाव, पढ़ें पूरी खबर
लोगों का कहना है कि एक तरफ कोरोना की मार और दूसरी तरफ मौसम की दुश्वारियों के चलते उन्हें किराए के कमरे ढूंढने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. जिस कारण वे बीमार हो गए हैं. विस्थापन के नाम पर भी कुछ लोगों को ही विस्थापित किया जा रहा है, जो न्याय संगत नहीं है.