ऋषिकेशः पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन की नापाक हरकत के खिलाफ देशभर में आक्रोश है. ऋषिकेश के अंबेडकर चौक पर लोगों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. 2 मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. मेयर अनिता ममगाईं ने इसे चीन की कायराना हरकत बताया है.
गौर हो कि बीते सोमवार को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इस झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं. उधर, चीन के भी उसी अनुपात में सैनिकों के हताहत होने की सूचना है. इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है. जवानों की शहादत पर पूरा देश गमगीन है. चीन के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंः Indo-China Border Tension: देशभर में चीन के खिलाफ गुस्सा, जलाए गए पुतले
ऋषिकेश में मेयर अनिता ममगाईं के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने अंबेडकर चौक पर चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने केंद्र सरकार से चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग भी की. मेयर अनिता ममगाईं कहा कि चीन ने ओछी हरकत की है. जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए.