देहरादून: उत्तराखंड में होम स्टे योजना के तहत उतरकाशी के अगोड़ा और जनपद टिहरी में घुत्तू के पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ प्रदान किये जाने के लिए अधिसूचित किया गया है. इसके तहत अब क्षेत्रों के पात्र व्यक्तियों को सरकार की तरफ से सहायता प्रदान की जाएगी.
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि ट्रैकिंग कलस्टर योजना के तहत प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों में मुख्य रूप से ट्रैकिंग को बढ़ावा दिया जाएगा. ट्रैकिंग के क्षेत्र में कलस्टर और ट्रैक रुट पर आने वाले गांव को चिन्हित किया जा रहा है ताकि इन गांवों में जो व्यक्ति होम स्टे योजना का लाभ उठाना चाह रहे हैं, उन लाभार्थियों को सीधे सब्सिडी दी जाएगी.
हालांकि अभी तक पंडित दीनदयाल होमस्टे योजना के तहत जो सब्सिडी दी जा रही थी, वह बैंक से लिंक थी. इस योजना के तहत जो व्यक्ति होमस्टे बनाने के लिए लोन ले रहा था, उस व्यक्ति को भी सब्सिडी दी जा रही है. लेकिन अब सीमांत क्षेत्रों में होमस्टे लाभार्थियों को अब डायरेक्ट सब्सिडी दी जाएगी. ऐसे में अब उन लाभार्थियों को बैंक से लोन लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
पर्यटन विभाग द्वारा ट्रैकिंग ट्रक्शन सेन्टर होम-स्टे नियमावली-2020 के प्राविधानों के अन्तर्गत जनपद उतरकाशी के अगोड़ा जबकि जनपद टिहरी के घुत्तू के पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ प्रदान किये जाने के लिए अधिसूचित किया गया है. चयनित आवेदकों को अटैच्ड टाॅयलेट सहित नये कक्षों के निमार्ण हेतु प्रति कक्ष 60,000 और पूर्व से निर्मित कक्षों के साज-सज्जा हेतु 25,000 प्रति कक्ष अधिकतम 6 कक्ष तक की सहायता प्रदान की जायेगी.
पढ़ें- हरिद्वार महाकुंभ: हादसों से सबक लेकर पुलों की क्षमता का किया आकलन, ये है तैयारी
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर के मुताबिक जिलाधिकारी के स्तर पर लाभार्थियों का चयन और इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी. हालांकि अभी फिलहाल कुछ क्षेत्रो को चिन्हित भी किया गया है. जिसमे उत्तरकाशी के घुत्तू और अगोड़ा क्षेत्र है. जिसे पर्यटन विभाग द्वारा नोटिफाइड किया गया है. ऐसे में इन दोनों कलेक्टर के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों का चयन के बाद उनको संबंधित वर्क आर्डर दिया जाएगा. हालांकि इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी निवेदन किया गया है कि वह टिहरी दौरे के दौरान इसका शुभारंभ करें.
योजना का लाभ प्रदान किये जाने के लिए अगोड़ा के अन्तर्गत अगोड़ा, भंकुली, गजोली, दासड़ा व नौगांव जबकि घुत्तू ट्रैकिंग ट्रक्शन के अन्तर्गत घुत्तू, रानीडाल, ऋषिधार, सत्याल, मल्ला मेहरगांव आदि गांवों को अधिसूचित किया गया है. सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि लाभार्थियों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से किया जायेगा.