मसूरी: शहर में सड़कों पर घूमते आवारा पशु लगातार स्थानीय लोगों और पर्यटकों की परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. माल रोड तक करीब एक दर्जन से अधिक आवारा पशु सड़कों पर घूमते दिख जाएंगे. वहीं, सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं की वजह से सड़क हादसा होने की आशंका रहती है. हालांकि पालिका प्रशासन की ओर से आवारा पशुओं को हटाया तो जाता है, लेकिन ये घूम-फिरकर वापस उसी जगह पर चले आते हैं.
दरअसल, शहर की सड़कों पर घूमते आवारा पशु शहरवासियों और सहित घूमने आए सैलानियों लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं. स्थानीय निवासी अमित नेगी का कहना है कि शहर की अधिकांश सड़कों पर करीब एक दर्जन से अधिक मवेशी घूमते रहते हैं, जिससे वाहन चालकों को हमेशा हादसे का भय रहता है. उन्होंने कहा कि ये पशु बीच सड़क पर आपस में भिड़ जाते हैं, जिससे दुपहिया वाहन चालकों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: चमोली हिमस्खलन: आज तीन और मजदूरों के शव मिले, मृतकों की संख्या 15 हुई
वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि पालिका की ओर से एक गौशाला किराए पर ली गई थी, लेकिन उसका संचालन सही ढंग से नहीं सका. जिसके बाद बोर्ड की ओर से ये निर्णय लिया गया कि पालिका खुद की गौशाला का निर्माण करे, जिसके बाद पालिका को शासन से 50 लाख की स्वीकृति मिली है. गौशाला का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों को जल्द ही सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं से निजात मिल जाएगी.