ETV Bharat / state

लोगों के लिए मुसीबत बने सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु, पालिका ने तैयार किया ये प्लान

शहर की सड़कों पर घूमते आवारा पशु शहरवासियों और घूमने आने वाले सैलानियों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं. ये पशु बीच सड़क पर आपस में भिड़ते हैं, जिससे आवागमन करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

mussoorie
बीच सड़क पर घूमते पशु
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 9:04 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 10:30 PM IST

मसूरी: शहर में सड़कों पर घूमते आवारा पशु लगातार स्थानीय लोगों और पर्यटकों की परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. माल रोड तक करीब एक दर्जन से अधिक आवारा पशु सड़कों पर घूमते दिख जाएंगे. वहीं, सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं की वजह से सड़क हादसा होने की आशंका रहती है. हालांकि पालिका प्रशासन की ओर से आवारा पशुओं को हटाया तो जाता है, लेकिन ये घूम-फिरकर वापस उसी जगह पर चले आते हैं.

बीच सड़क पर घूमते पशु

दरअसल, शहर की सड़कों पर घूमते आवारा पशु शहरवासियों और सहित घूमने आए सैलानियों लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं. स्थानीय निवासी अमित नेगी का कहना है कि शहर की अधिकांश सड़कों पर करीब एक दर्जन से अधिक मवेशी घूमते रहते हैं, जिससे वाहन चालकों को हमेशा हादसे का भय रहता है. उन्होंने कहा कि ये पशु बीच सड़क पर आपस में भिड़ जाते हैं, जिससे दुपहिया वाहन चालकों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: चमोली हिमस्खलन: आज तीन और मजदूरों के शव मिले, मृतकों की संख्या 15 हुई

वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि पालिका की ओर से एक गौशाला किराए पर ली गई थी, लेकिन उसका संचालन सही ढंग से नहीं सका. जिसके बाद बोर्ड की ओर से ये निर्णय लिया गया कि पालिका खुद की गौशाला का निर्माण करे, जिसके बाद पालिका को शासन से 50 लाख की स्वीकृति मिली है. गौशाला का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों को जल्द ही सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं से निजात मिल जाएगी.

मसूरी: शहर में सड़कों पर घूमते आवारा पशु लगातार स्थानीय लोगों और पर्यटकों की परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. माल रोड तक करीब एक दर्जन से अधिक आवारा पशु सड़कों पर घूमते दिख जाएंगे. वहीं, सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं की वजह से सड़क हादसा होने की आशंका रहती है. हालांकि पालिका प्रशासन की ओर से आवारा पशुओं को हटाया तो जाता है, लेकिन ये घूम-फिरकर वापस उसी जगह पर चले आते हैं.

बीच सड़क पर घूमते पशु

दरअसल, शहर की सड़कों पर घूमते आवारा पशु शहरवासियों और सहित घूमने आए सैलानियों लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं. स्थानीय निवासी अमित नेगी का कहना है कि शहर की अधिकांश सड़कों पर करीब एक दर्जन से अधिक मवेशी घूमते रहते हैं, जिससे वाहन चालकों को हमेशा हादसे का भय रहता है. उन्होंने कहा कि ये पशु बीच सड़क पर आपस में भिड़ जाते हैं, जिससे दुपहिया वाहन चालकों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: चमोली हिमस्खलन: आज तीन और मजदूरों के शव मिले, मृतकों की संख्या 15 हुई

वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि पालिका की ओर से एक गौशाला किराए पर ली गई थी, लेकिन उसका संचालन सही ढंग से नहीं सका. जिसके बाद बोर्ड की ओर से ये निर्णय लिया गया कि पालिका खुद की गौशाला का निर्माण करे, जिसके बाद पालिका को शासन से 50 लाख की स्वीकृति मिली है. गौशाला का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों को जल्द ही सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं से निजात मिल जाएगी.

Last Updated : Apr 26, 2021, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.