ऋषिकेशः तीर्थनगरी ऋषिकेश में रसोई गैस मे घटतौली की शिकायत मिल रही थी. मौके पर जांच के दौरान सिलेंडर में गैस कम पाई गई. इस पर गुस्साए लोगों ने गैस सिलेंडर सप्लायर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
स्थानीय लोगों को कहना है कि गैस एजेंसी के कर्मचारी लगातार घरेलू सिलेंडर से रिप्लाई कर कम वजन के सिलेंडर घरों को पहुंचा रहे हैं. मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने हरिद्वार रोड पर गैस कर्मचारियों के वाहन को पकड़ लिया. मौके पर करीब आधा दर्जन सिलेंडर वेट मशीन में तौले गए. जिनमें तीन तीन किलो गैस कम निकली. जिसके बाद स्थानीय लोग भड़क गए. लोगों ने मौके पर जाम लगाते हुए गैस एजेंसी के कर्मचारियों की इस प्रणाली पर गुस्सा जाहिर किया.
पढ़ेंः हरिद्वार महाकुंभ: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सरकार को दिए तीन सुझाव
लोगों का कहना है कि पहले ही महंगाई और कम होते रोजगार की वजह से स्थानीय लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं. ऊपर से 14 किलो के गैस सिलेंडर में 11 किलो गैस मिलना लोगों की जेब पर खुलेआम डाका डालने जैसा है. गैस ग्राहकों ने मामले में पूर्ति निरीक्षक और बाट माप अधिकारी से गैस एजेंसी के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. कर्मचारियों को पकड़कर कोतवाली ले गई. फिलहाल पुलिस को कोई भी लिखित रूप से शिकायत नहीं दी गई है.