ETV Bharat / state

मसूरी: सड़क किनारे खड़े हो रहे बेतरतीब वाहन,अब पुलिस लेगी एक्शन - मसूरी यातायात पुलिस

मसूरी में रोड किनारे अनाधिकृत रूप से हो रही वाहनों की पार्किंग के कारण यातायात में खासी परेशानी हो रही है. जिससे लोगों को आए दिन जूझना पड़ता है.

parking-in-mussoorie
पार्किंग से लोग परेशान
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 9:50 AM IST

मसूरी: शहर में रोड किनारे अनाधिकृत रूप से हो रही वाहनों की पार्किंग के कारण यातायात में खासी परेशानी हो रही हैं. लेकिन पुलिस-प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई न होने से वाहनों की अनाधिकृत पार्किंग बंद नहीं हो रही है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने पुलिस-प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे पार्किंग पर खड़े हुए वाहनों को तत्काल हटाया जाए जाने और इस दिशा में सख्त कार्रवाई की मांग की.

सड़क किनारे खड़े हो रहे बेतरतीब वाहन,

मसूरी के लंढौर बाजार सर्वे चौक माल रोड और पिक्चर पैलेस से मैंसोनिक लॉज बस स्टैंड के पास सड़क किनारे गाड़ी खड़ी होने से यातायात में खासी दिक्कतें होती हैं. जिसको लेकर लोगों में पुलिस और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय निवासी हरभजन ने कहा कि सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग के कारण पुलिस द्वारा मात्र चालान किया जा रहा है, उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे पार्किंग पर खड़े वाहनों को तत्काल हटाया जाए.

व्यापारियों का कहना है कि सड़कों के किनारे वाहनों की पार्किंग होने से लोग और स्थानीय दुकानदारों को काफी परेशान होती है. इस दौरान सड़क हादसे होने का भी खतरा बना रहता है. इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिससे लोगों में प्रशासन के खिलाफ खासा आक्रोश है. उन्होंने आगे कहा कि कहीं न कहीं इसके लिए स्थानीय दुकान भी जिम्मेदार हैं, जो अपने वाहनों को दुकान के बाहर खड़ा रहते हैं. हालांकि लंढौर में दो छोटे पार्किंग बने हैं, जिनका उपयोग नहीं किया जा रहा है.

स्थानीय निवासी आरपी बडोनी का कहना है कि जो लोग दुकानों के आगे वाहन खड़ा करते हैं उनके खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि राजगीरों को आवाजाही में परेशानियों का सामना न करना पड़े.

पढ़ें: कर्नाटक के शॉपिंग कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि पुलिस द्वारा समय-समय पर सड़क किनारे अनाधिकृत रूप से वाहनों की पार्किंग किए जाने पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं कई लोगों के चालान भी किए गए हैं. वहां कई गाड़ियां सीज भी की गई है. उन्होंने कहा कि मसूरी में पार्किंग एक बहुत बड़ी समस्या है, जिस वजह से लोग सड़क किनारे अपने वाहनों को पार्क कर देते हैं, ऐसे में कई पार्किंग निर्माणाधीन है. वह पार्किंग की जगह बहुत कम होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है कि सड़क किनारे अनाधिकृत पार्किंग न हो और जो लोग अनधिकृत रूप से पार्किंग कर भी रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में नगर पालिका प्रशासन से भी वार्ता की जा रही है कि नगरपालिका की खाली पड़ी भूमि पर पार्किंग बनाई जाए. जिससे कि लोगों को पार्किंग की समस्या से न जूझना पड़े.

मसूरी: शहर में रोड किनारे अनाधिकृत रूप से हो रही वाहनों की पार्किंग के कारण यातायात में खासी परेशानी हो रही हैं. लेकिन पुलिस-प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई न होने से वाहनों की अनाधिकृत पार्किंग बंद नहीं हो रही है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने पुलिस-प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे पार्किंग पर खड़े हुए वाहनों को तत्काल हटाया जाए जाने और इस दिशा में सख्त कार्रवाई की मांग की.

सड़क किनारे खड़े हो रहे बेतरतीब वाहन,

मसूरी के लंढौर बाजार सर्वे चौक माल रोड और पिक्चर पैलेस से मैंसोनिक लॉज बस स्टैंड के पास सड़क किनारे गाड़ी खड़ी होने से यातायात में खासी दिक्कतें होती हैं. जिसको लेकर लोगों में पुलिस और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय निवासी हरभजन ने कहा कि सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग के कारण पुलिस द्वारा मात्र चालान किया जा रहा है, उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे पार्किंग पर खड़े वाहनों को तत्काल हटाया जाए.

व्यापारियों का कहना है कि सड़कों के किनारे वाहनों की पार्किंग होने से लोग और स्थानीय दुकानदारों को काफी परेशान होती है. इस दौरान सड़क हादसे होने का भी खतरा बना रहता है. इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिससे लोगों में प्रशासन के खिलाफ खासा आक्रोश है. उन्होंने आगे कहा कि कहीं न कहीं इसके लिए स्थानीय दुकान भी जिम्मेदार हैं, जो अपने वाहनों को दुकान के बाहर खड़ा रहते हैं. हालांकि लंढौर में दो छोटे पार्किंग बने हैं, जिनका उपयोग नहीं किया जा रहा है.

स्थानीय निवासी आरपी बडोनी का कहना है कि जो लोग दुकानों के आगे वाहन खड़ा करते हैं उनके खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि राजगीरों को आवाजाही में परेशानियों का सामना न करना पड़े.

पढ़ें: कर्नाटक के शॉपिंग कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि पुलिस द्वारा समय-समय पर सड़क किनारे अनाधिकृत रूप से वाहनों की पार्किंग किए जाने पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं कई लोगों के चालान भी किए गए हैं. वहां कई गाड़ियां सीज भी की गई है. उन्होंने कहा कि मसूरी में पार्किंग एक बहुत बड़ी समस्या है, जिस वजह से लोग सड़क किनारे अपने वाहनों को पार्क कर देते हैं, ऐसे में कई पार्किंग निर्माणाधीन है. वह पार्किंग की जगह बहुत कम होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है कि सड़क किनारे अनाधिकृत पार्किंग न हो और जो लोग अनधिकृत रूप से पार्किंग कर भी रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में नगर पालिका प्रशासन से भी वार्ता की जा रही है कि नगरपालिका की खाली पड़ी भूमि पर पार्किंग बनाई जाए. जिससे कि लोगों को पार्किंग की समस्या से न जूझना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.