ETV Bharat / state

पहाड़ों की रानी में बादलों ने फिर तोड़ी चुप्पी, झूम के बरसे बदरा - मसूरी बारिश न्यूज

मसूरी में हो रही बारिश ने लोगों को मार्च में जनवरी माह जैसी ठंड की याद ताजा कर दी है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

mussoorie
मसूरी में हुई झमाझम बारिश.
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 9:48 AM IST

Updated : Mar 12, 2020, 12:06 PM IST

मसूरी: प्रदेश में मौसम का मिजाज तल्ख है. वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी में देर रात से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. साथ ही बारिश से तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है. जिससे इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

गौर हो कि मसूरी में हो रही बारिश ने लोगों को मार्च में जनवरी माह जैसी ठंड की याद ताजा कर दी है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतें पेश आ रही है. क्योंकि मसूरी में ज्यादातर स्कूल खुल चुके हैं और बोर्ड की परीक्षाएं भी चल रही हैं. ऐसे में बारिश और ठंड होने से छात्र- छात्राओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें-WEATHER REPORT: प्रदेश में आज भी जारी रहेगा बारिश और बर्फबारी का दौर

मसूरी में बारिश के कारण पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, देश- विदेश के सैलानी जमकर मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. सैलानी भी बाजारों में ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े खरीदते दिखाई दिए. ज्यादातर पर्यटक होटल के कमरों में ही दुबके रहे.

मसूरी में हुई झमाझम बारिश.

पढ़ें-कर्मचारी एसोसिएशन कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, 22 मार्च को सीएम आवास का करेंगे घेराव

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के मैदानी इलाकों में 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है. इसके अलावा कई इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावनाएं जताई हैं.

मसूरी: प्रदेश में मौसम का मिजाज तल्ख है. वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी में देर रात से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. साथ ही बारिश से तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है. जिससे इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

गौर हो कि मसूरी में हो रही बारिश ने लोगों को मार्च में जनवरी माह जैसी ठंड की याद ताजा कर दी है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतें पेश आ रही है. क्योंकि मसूरी में ज्यादातर स्कूल खुल चुके हैं और बोर्ड की परीक्षाएं भी चल रही हैं. ऐसे में बारिश और ठंड होने से छात्र- छात्राओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें-WEATHER REPORT: प्रदेश में आज भी जारी रहेगा बारिश और बर्फबारी का दौर

मसूरी में बारिश के कारण पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, देश- विदेश के सैलानी जमकर मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. सैलानी भी बाजारों में ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े खरीदते दिखाई दिए. ज्यादातर पर्यटक होटल के कमरों में ही दुबके रहे.

मसूरी में हुई झमाझम बारिश.

पढ़ें-कर्मचारी एसोसिएशन कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, 22 मार्च को सीएम आवास का करेंगे घेराव

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के मैदानी इलाकों में 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है. इसके अलावा कई इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावनाएं जताई हैं.

Last Updated : Mar 12, 2020, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.