ETV Bharat / state

ऋषिकेशः बीमार बना रही सड़क पर उड़ती धूल, सांस तक नहीं ले पा रहे लोग - उत्तराखंड न्यूज

ऋषिकेश में नमामि गंगे परियोजना के तहत शहर में सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है. सड़क की खुदाई से धूल उड़ रही है. जिससे कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. साथ ही कई लोग बीमार भी हो रहे हैं.

बीमार बना रही सड़क पर उड़ती धूल
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 8:09 PM IST

ऋषिकेशः तीर्थनगरी में इन दिनों नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है. लेकिन सड़क की खुदाई के कारण चारों ओर धूल का गुबार उठ रहा है. जिससे स्थानीय लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है. इतना ही नहीं कई लोग धूल की चपेट में आकर बीमार भी हो रहे हैं. वहीं, धूल से परेशान स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सड़क की खुदाई से लगातार उड़ रही घूल.

बता दें कि बीते तीन महीने से नमामि गंगे परियोजना के तहत शहर में सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है. इसके तहत ऋषिकेश से लकड़ घाट तक सीवर लाइन बिछाया जाना है, लेकिन कार्यदायी संस्था ने सड़क खोदने के बाद मिट्टी से ही पटाई कर दी है.

ये भी पढ़ेंः वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का आखिरी मौका, 12 जुलाई को जारी होगी फाइनल लिस्ट

वाहनों की आवाजाही के चलते धूल उड़ रही है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके घरों और सामानों पर धूल ही धूल जमी हुई है. साथ ही उन्हें सांस लेने में भी दिक्कतें हो रही हैं. उनका कहना है कि वो कई बार मामले को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

वहीं, मामले पर कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों का कहना है कि लगातार पानी के टैंकरों के जरिए मिट्टी पर छिड़काव किया जा रहा है, लेकिन गर्मी होने से पानी जल्दी सूख जाता है. साथ ही कहा कि आगे भी मिट्टी पर पानी का छिड़काव किया जाएगा. जिससे धूल और मिट्टी ना उड़े.

ऋषिकेशः तीर्थनगरी में इन दिनों नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है. लेकिन सड़क की खुदाई के कारण चारों ओर धूल का गुबार उठ रहा है. जिससे स्थानीय लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है. इतना ही नहीं कई लोग धूल की चपेट में आकर बीमार भी हो रहे हैं. वहीं, धूल से परेशान स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सड़क की खुदाई से लगातार उड़ रही घूल.

बता दें कि बीते तीन महीने से नमामि गंगे परियोजना के तहत शहर में सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है. इसके तहत ऋषिकेश से लकड़ घाट तक सीवर लाइन बिछाया जाना है, लेकिन कार्यदायी संस्था ने सड़क खोदने के बाद मिट्टी से ही पटाई कर दी है.

ये भी पढ़ेंः वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का आखिरी मौका, 12 जुलाई को जारी होगी फाइनल लिस्ट

वाहनों की आवाजाही के चलते धूल उड़ रही है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके घरों और सामानों पर धूल ही धूल जमी हुई है. साथ ही उन्हें सांस लेने में भी दिक्कतें हो रही हैं. उनका कहना है कि वो कई बार मामले को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

वहीं, मामले पर कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों का कहना है कि लगातार पानी के टैंकरों के जरिए मिट्टी पर छिड़काव किया जा रहा है, लेकिन गर्मी होने से पानी जल्दी सूख जाता है. साथ ही कहा कि आगे भी मिट्टी पर पानी का छिड़काव किया जाएगा. जिससे धूल और मिट्टी ना उड़े.

Intro:feed send on LU

ऋषिकेश-- ऋषिकेश में इन दिनों धूल ही धूल है, नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत चल रहे सीवर लाइन के कार्य में कार्यदाई संस्था की लापरवाही के कारण इस चारों तरफ धूल ही धूल फैल गई है कि लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है यहां तक कि अब धूल के कारण लोग बीमार भी होने लगे हैं, धूल से परेशान लोग अब ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।







Body:वी/ओ-- ऋषिकेश में नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवर लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है यह कार्य ऋषिकेश से लेकर लकड़ घाट के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट तक किया जाना है पिछले 3 माह से अधिक इस परियोजना पर कार्य चल रहा है लेकिन कार्यदाई संस्था की लापरवाही के चलते सड़क के किनारे सड़कों को खुद कर पाइप लाइन बिछाने के बाद मिट्टी से पटाई कर दी गई है लेकिन वाहनों की आवाजाही के चलते सारी मिट्टी सड़कों पर आ जाती है जिस कारण आने-जाने वाले वाहनों के कारण धूल उड़ रही है धूल के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लोगों का कहना है कि उनके घरों में खाने-पीने से लेकर बिस्तर तक में धूल ही धूल हो गई है साथ ही लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी है जिस कारण लोग बीमार हो रहे हैं।

बाईट--रोहित कश्यप(स्थानीय निवासी)
बाईट--कैलाश शर्मा(स्थानीय निवासी)






Conclusion:वी/ओ-- पिछले 3 माह से चल रहे नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवर लाइन के कार्य के कारण लगातार लोग परेशान हो रहे हैं लोगों ने अपनी परेशानी कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सामने रखी लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया लोगों ने मौके पर मौजूद कार्यदाई संस्था के कर्मचारी का घेराव किया तो उनका कहना था कि ठेकेदार द्वारा लगातार पानी के टैंकर लगाकर मिट्टी पर छिड़काव किया जाएगा ताकि धूल मिट्टी ना उड़े लेकिन अधिकारी की बात भी ढाक के तीन पात ही रही अभी तक ना ही कोई टैंकर आया है ना ही पानी का छिड़काव हुआ है धूल बेहिसाब उड़-उड़ कर लोगों जीना मुहाल कर रही है।

बाईट--अभिनव(कार्यदाई संस्था कर्मचारी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.