मसूरीः ओवर रेट पर शराब बेचने को लेकर स्थानीय लोगों ने पिक्चर पैलेस चौक पर स्थित दुकान पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने ठेके का शटर गिराकर उसे बंद करा दिया. आक्रोशित लोगों का कहना है कि प्रशासन और पुलिस की लापरवाही के कारण मसूरी में ओवर रेट पर शराब बिक रही है, जिस पर न तो पुलिस प्रशासन ध्यान दे रहा है न ही आबकारी विभाग. शराब विक्रेता खुलेआम सभी नियमों को ताक पर रखकर ओवर रेट पर शराब बेच रहे हैं, लेकिन इस ओर संबंधित विभाग के अधिकारी देखने को तैयार नहीं है.
दरअसल, मसूरी के पिक्चर पैलेस पर शराब की दुकान पर दिनदहाड़े ओवर रेट पर बेचने पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. वहीं, हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को बमुश्किल शांत कराया. साथ ही शराब की दुकान को भी खुलवाया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मसूरी की ज्यादातर दुकानों के बाहर न तो शराब की रेट लिस्ट है और न ही उसको कोई अधिकारी चेक करते हैं.
ये भी पढ़ेंः ग्राहक बन शराब की दुकान पर पहुंचे SDM, ओवर रेटिंग पर की कार्रवाई
उधर, सूचना पर मसूरी बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल भी मौके पर पहुंचे और आबकारी विभाग के अधिकारियों को फोन कर मसूरी में ओवर रेट पर शराब न बेचे जाने की बात कही. साथ ही मामले में कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने शराब दुकानदार को आगाह किया है कि वो ओवर रेट पर शराब न बेचें, अन्यथा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः VIDEO VIRAL: शराबी डॉक्टर बोला- PM-CM से कर लो शिकायत, कोई फर्क नहीं पड़ता
वहीं, मसूरी व्यापार मंडल के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि मसूरी के दुकानों में ओवर रेट पर बिक रही शराब की पूर्व में भी कई बार शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई न होने के कारण दुकानदार के हौसले बुलंद हैं. उन्होंने प्रशासन और पुलिस से नियम विरुद्ध शराब बेचने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.