ऋषिकेश: कोतवाली पुलिस ने चैन स्नेचिंग के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को तमंचा भी बरामद हुआ है. वहीं, पुलिस ने बताया कि इनसे में एक आरोपी पहले भी चोरी और लूट के मामले में जेल जा चुका है.
जानकारी के मुताबिक, मनसा देवी फाटक के पास दोनों आरोपी स्कूटी सवार एक युवती के गले से चेन छीनकर फरार हो गए थे. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीम लगाई गई थी. तभी परशुराम चौक पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास लूट की चेन और 315 बोर का एक तमंचा भी बरामद हुआ.
पढ़ें- खटीमा: स्मैक और अवैध हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक को पुलिस ने सीज कर दिया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ चेन स्नैचिंग और अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.