डोईवाला: डोईवाला के दूधली क्षेत्र में आजकल हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. शाम ढलते ही हाथी गांव की ओर रुख करने लगते हैं. फसलों को तबाह करने के साथ ही घरों की चारदीवारी को भी नुकसान पहुंचा रहै हे. वहीं गांव में हाथियों की धमक से ग्रामीण में दहशत है.
डोईवाला विधानसभा के दूधली क्षेत्र में हाथी ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. हाथी जंगल से निकलकर फसलों और घरों की चारदीवारी को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. स्थानीय ग्रामीण व पूर्व प्रधान उम्मेद बोरा ने बताया कि जंगली जानवरों ने किसानों की फसलों को तबाह करके रख दिया है. हाथी खेतों में घुसकर फसलों को रौंद रहे हैं और घरों की बाउंड्रीवाल को ढहा रहे हैं. बीती रात हाथियों ने गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचाया. शाम ढलते ही गांव में हाथियों के घुसने से ग्रामीणों में भय का माहौल है.
पढ़ें-नीलकंठ मार्ग पर हाथी ने युवक को पटककर उतारा मौत के घाट, जमकर मचाई तबाही
उन्होंने कहा कि वन विभाग हाथियों की रोकथाम लिए कोई ठोस उपाय नहीं कर रहा है. स्थानीय ग्रामीण ललित पंत ने बताया कि हाथियों की धमक से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं. उन्होंने वन विभाग से हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है. वहीं लच्छीवाला के वन रेंज अधिकारी धनानंद उनियाल ने बताया कि हाथियों के झुड के जंगल किनारे बसे गांव में आने की सूचना मिल रही है.वन विभाग की टीम मुस्तैदी के साथ रात को गश्त कर रही है. जैसे ही हाथी के गांव में आने की खबर उन्हें मिलती है तो तुरंत हाथी को भगाने के प्रयास टीम द्वारा किये जाते हैं.