ETV Bharat / state

मसूरी में कैमल बैक रोड पर अव्यवस्थाओं से लोग परेशान, बेतरतीब पार्क हो रहे वाहन - मसूरी में जाम

मसूरी की ऐतिहासिक कैमल बैक रोड अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गयी है. यहां होटल संचालकों और निरंकारी मंडल की ओर से सड़क किनारे वाहन खड़े करवाए जा रहे हैं. इससे यातायात अव्यवस्थित हो रहा है.

vehicle parking in Mussoorie
मसूरी पार्किंग समस्या
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 9:19 AM IST

मसूरीः ऐतिहासिक कैमल बैक रोड पर इन दिनों अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं. यहां सड़क के दोनों ओर वाहनों को पार्क किया जा रहा है. इससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बेतरतीब वाहनों की पार्किग से कई समस्याएं भी खड़ी हो सकती हैं. खासकर अगर इमरजेंसी में एंबुलेंस, फायर विभाग आदि के वाहनों को निकलना होगा तो उन्हें रास्ता ही नहीं मिलेगा.

बता दें कि कैमल बैक रोड पर स्थित ज्यादातर होटलों के पास अपनी पार्किंग नहीं है. होटल संचालकों की ओर से सड़क किनारे गाड़ियों को पार्क करवाया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर इन दिनों इस रोड पर संत निरंकारी भवन में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आगमन पर उनके दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. वो लोग भी अपने वाहनों के साथ निरंकारी भवन पहुंच रहे हैं, और कैमल बैक रोड पर ही अपने वाहन पार्क कर रहे हैं. इससे कैमल बैक रोड पर यातायात अव्यस्थित हो गया है. लिहाजा, राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः मसूरी छावनी परिषद को इलेक्ट्रिक व्हीकल हिल स्टेशन बनाने की कवायद तेज, मिलेंगी ये सुविधाएं

स्थानीय लोगों का कहना है कि अंग्रेजों के जमाने से मसूरी की ऐतिहासिक कैमल बैक रोड अपने प्राकृतिक सौंदर्य के साथ हिमालय श्रृंखला के लिए जानी जाती है. अब स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण कैमल बैक रोड पर बेतरतीब तरीके से होटलों का निर्माण किया गया है. ज्यादातर होटलों के पास पार्किंग की व्यवस्था तक नहीं है. निरंकारी भवन के पास भी सीमित पार्किंग व्यवस्था है. मसूरी में पर्यटन सीजन और सतगुरु माता सुदीक्षा जी के आगमन से काफी भीड़ है. ऐसे में लोगों को दिक्कतें हो रही हैं.

उनका साफतौर पर कहना है कि निरंकारी मंडल की ओर से लोगों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है, लेकिन निरंकारी मंडल खुद अनुशासनहीनता का परिचय दे रहा है. कैमल बैक रोड पर अव्यवस्थाओं के पीछे जहां होटल हैं तो निरंकारी मंडल भी इसके लिए जिम्मेदार है. ऐसे में लोगों में खासा आक्रोश है. पर्यटन स्थल पर अव्यवस्थाओं के लेकर पुलिस प्रशासन और निरंकारी मंडल के उच्चाधिकारी ध्यान देने को तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि अगर कैमल बैक रोड पर कोई बड़ा हादसा होता है तो कोई भी आपातकालीन सेवा वहां तक नहीं पहुंच सकती है. जब तक व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी, तब तक बहुत बड़ी घटना हो सकती है. स्थानीय लोगों ने मसूरी पुलिस पर भी कई प्रश्न खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी पुलिस जहां ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है, वहीं कैमल बैक रोड पर हो रही अव्यवस्थाओं से निपटने में पूरी तरीके से फेल है.

ये भी पढ़ेंः मसूरी में पर्यटकों को नहीं होगी परेशानी, गणेश जोशी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

क्या बोले निरंकारी मंडल के जोनल इंचार्जः मसूरी निरंकारी मंडल के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने कहा कि मसूरी में इन दिनों सतगुरु माता सुदीक्षा जी का आगमन है. जिनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मसूरी पहुंच रहे हैं. इस कारण कैमल रोड पर कुछ अव्यवस्थाएं जरूर बनी हैं. वो कोशिश कर रहे हैं कि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो. उन्होंने कहा कि भीड़ को देखते हुए मसूरी में निरंकारी मंडल समागम का आयोजन नहीं करेगा.

सभासद गीता कुमाई ने जताई नाराजगीः स्थानीय सभासद गीता कुमाई ने कहा कि उन्होंने कैमल बैक रोड पर अव्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन, पुलिस और निरंकारी मंडल के अधिकारियों से वार्ता की. उन्होंने सतगुरु माता सुदीक्षा जी से मिलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि कैमल बैक रोड पर बुजुर्ग युवा, महिला और देश विदेश से पर्यटक पैदल घूमकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने आते हैं, लेकिन अव्यवस्था से उन्हें दो चार होना पड़ रहा है. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग भी की.

मसूरी कोतवाल गिरीश चंद (Mussoorie Kotwal Girish Chand) ने बताया कि निरंकारी मिशन की सतगुरु माता सुदीक्षा के आगमन पर बड़ी संख्या में श्रद्वालु उनके दर्शन के लिए आए हुए हैं. ऐसे में लोग सड़क के दोनों ओर वाहनों को पार्क कर रहे हैं. उन्होंने निरंकारी मंडल और होटल संचालकों से आग्रह किया है कि वो अपने वाहन पार्किंग में खड़ा करें. जिससे कैमल बैक रोड पर किसी प्रकार की अव्यवस्था ना रहे.

मसूरीः ऐतिहासिक कैमल बैक रोड पर इन दिनों अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं. यहां सड़क के दोनों ओर वाहनों को पार्क किया जा रहा है. इससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बेतरतीब वाहनों की पार्किग से कई समस्याएं भी खड़ी हो सकती हैं. खासकर अगर इमरजेंसी में एंबुलेंस, फायर विभाग आदि के वाहनों को निकलना होगा तो उन्हें रास्ता ही नहीं मिलेगा.

बता दें कि कैमल बैक रोड पर स्थित ज्यादातर होटलों के पास अपनी पार्किंग नहीं है. होटल संचालकों की ओर से सड़क किनारे गाड़ियों को पार्क करवाया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर इन दिनों इस रोड पर संत निरंकारी भवन में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आगमन पर उनके दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. वो लोग भी अपने वाहनों के साथ निरंकारी भवन पहुंच रहे हैं, और कैमल बैक रोड पर ही अपने वाहन पार्क कर रहे हैं. इससे कैमल बैक रोड पर यातायात अव्यस्थित हो गया है. लिहाजा, राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः मसूरी छावनी परिषद को इलेक्ट्रिक व्हीकल हिल स्टेशन बनाने की कवायद तेज, मिलेंगी ये सुविधाएं

स्थानीय लोगों का कहना है कि अंग्रेजों के जमाने से मसूरी की ऐतिहासिक कैमल बैक रोड अपने प्राकृतिक सौंदर्य के साथ हिमालय श्रृंखला के लिए जानी जाती है. अब स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण कैमल बैक रोड पर बेतरतीब तरीके से होटलों का निर्माण किया गया है. ज्यादातर होटलों के पास पार्किंग की व्यवस्था तक नहीं है. निरंकारी भवन के पास भी सीमित पार्किंग व्यवस्था है. मसूरी में पर्यटन सीजन और सतगुरु माता सुदीक्षा जी के आगमन से काफी भीड़ है. ऐसे में लोगों को दिक्कतें हो रही हैं.

उनका साफतौर पर कहना है कि निरंकारी मंडल की ओर से लोगों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है, लेकिन निरंकारी मंडल खुद अनुशासनहीनता का परिचय दे रहा है. कैमल बैक रोड पर अव्यवस्थाओं के पीछे जहां होटल हैं तो निरंकारी मंडल भी इसके लिए जिम्मेदार है. ऐसे में लोगों में खासा आक्रोश है. पर्यटन स्थल पर अव्यवस्थाओं के लेकर पुलिस प्रशासन और निरंकारी मंडल के उच्चाधिकारी ध्यान देने को तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि अगर कैमल बैक रोड पर कोई बड़ा हादसा होता है तो कोई भी आपातकालीन सेवा वहां तक नहीं पहुंच सकती है. जब तक व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी, तब तक बहुत बड़ी घटना हो सकती है. स्थानीय लोगों ने मसूरी पुलिस पर भी कई प्रश्न खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी पुलिस जहां ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है, वहीं कैमल बैक रोड पर हो रही अव्यवस्थाओं से निपटने में पूरी तरीके से फेल है.

ये भी पढ़ेंः मसूरी में पर्यटकों को नहीं होगी परेशानी, गणेश जोशी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

क्या बोले निरंकारी मंडल के जोनल इंचार्जः मसूरी निरंकारी मंडल के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने कहा कि मसूरी में इन दिनों सतगुरु माता सुदीक्षा जी का आगमन है. जिनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मसूरी पहुंच रहे हैं. इस कारण कैमल रोड पर कुछ अव्यवस्थाएं जरूर बनी हैं. वो कोशिश कर रहे हैं कि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो. उन्होंने कहा कि भीड़ को देखते हुए मसूरी में निरंकारी मंडल समागम का आयोजन नहीं करेगा.

सभासद गीता कुमाई ने जताई नाराजगीः स्थानीय सभासद गीता कुमाई ने कहा कि उन्होंने कैमल बैक रोड पर अव्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन, पुलिस और निरंकारी मंडल के अधिकारियों से वार्ता की. उन्होंने सतगुरु माता सुदीक्षा जी से मिलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि कैमल बैक रोड पर बुजुर्ग युवा, महिला और देश विदेश से पर्यटक पैदल घूमकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने आते हैं, लेकिन अव्यवस्था से उन्हें दो चार होना पड़ रहा है. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग भी की.

मसूरी कोतवाल गिरीश चंद (Mussoorie Kotwal Girish Chand) ने बताया कि निरंकारी मिशन की सतगुरु माता सुदीक्षा के आगमन पर बड़ी संख्या में श्रद्वालु उनके दर्शन के लिए आए हुए हैं. ऐसे में लोग सड़क के दोनों ओर वाहनों को पार्क कर रहे हैं. उन्होंने निरंकारी मंडल और होटल संचालकों से आग्रह किया है कि वो अपने वाहन पार्किंग में खड़ा करें. जिससे कैमल बैक रोड पर किसी प्रकार की अव्यवस्था ना रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.