मसूरी: मसूरी-देहरादून मार्ग पर हो रहे अवैध निर्माण पर जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं. जिससे अवैध निर्माण बदस्तूर जारी है. जहां एक ओर अवैध निर्माण से पहाड़ों की रानी मसूरी के सौन्दर्य पर ग्रहण लग रहा है, वहीं दूसरी ओर हरे-भरे जंगल कंक्रीट में तब्दील हो रहे हैं. साथ ही अवैध निर्माण पर कार्रवाई न होने से जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठना लाजमी है.
ये भी पढ़ें: कैलाश मानसरोवर यात्रा रद्द होने से बॉर्डर के लोगों का कारोबार हुआ प्रभावित, सता रही रोजी-रोटी की चिंता
ब्रिटिश काल से ही लोग मसूरी के सौंदर्य का दीदार करने आते हैं. लेकिन अवैध निर्माण मसूरी के नैसर्गिक सौंदर्य पर ग्रहण लगा रहा है. वर्तमान में धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहा है. लगातार हो रहे सड़क चौड़ीकरण के चलते यहां पहाड़ दरक रहे हैं. मसूरी-देहरादून रोड पर जगह-जगह अवैध निर्माण किया जा रहा है. जिससे मसूरी की खूबसूरती पर दाग लग रहा है. वहीं अवैध निर्माण पर जिम्मेदार अधिकारी मौन बैठे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: मसूरी में बारिश से लौटी ठंड, ओलावृष्टि से फसलें तबाह
वहीं इस संबंध में स्थानीय निवासी श्रीपति कंडारी और अनुराग रस्तोगी ने कहा कि पहले मसूरी-देहरादून रोड बहुत खूबसूरत था कोई खोखे नहीं थे. जिससे मसूरी आने वाले पर्यटकों को प्रकृति के सुन्दर नजारे दिखते थे. लेकिन अब देहरादून से मसूरी के बीच कोई जगह नहीं बची है, जगह-जगह अतिक्रमण हो रहा है.
ये भी पढ़ें: पहाड़ों की रानी का 'दर्द', बता रहा ईटीवी भारत
लगातार अवैध निर्माण के चलते पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है. सड़क चौड़ीकरण के नाम पर हर साल सड़क को खोद दिया जाता है और पहाड़ी को जेसीबी से कमजोर किया जा रहा है, जिससे बरसात में पहाड़ दरकते हैं. वहीं अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.