देहरादून: मौसम बदलने के साथ ही डेंगू का खतरा भी शहर में मंडराने लगता है. इसी के मद्देनजर नगर निगम ने समय पर डेंगू की रोकथाम करने के लिए आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. डेंगू की रोकथाम के लिए एक 20 सदस्यीय विशेष दल का गठन किया जा रहा है जो जो शहर के प्रत्येक वार्ड में डेंगू की रोकथाम के लिए कार्य करेगा. साथ ही शहर में फाॅगिंग और लार्वानाशक दवा का छिड़काव करने में 100 छोटे मोटर पम्प व 2 बड़ी गाड़ियां लगी हैं. साथ ही जिन लोगों के घर और प्रतिष्ठानों पर लापरवाही से डेंगू के मच्छर पनपे मिलते हैं, तो उनसे जुर्माना वसूला जाएगा.
डेंगू मच्छर के लार्वा मिले तो लगेगा जुर्माना: नगर आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि नगर निगम के सुपरवाइजर और स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ता प्रतिदिन अपने क्षेत्र में घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करें. जिन लोगों के घरों और प्रतिष्ठानों में उनकी लापरवाही से डेंगू के मच्छरों के पनपने की आशंका है, उन पर आर्थिक दंड 200 रुपए घरों से और 500 रुपए व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से लिया जाएगा. लापरवाही का दोहराव होने पर घरों से 500 रुपए और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से 2000 रुपए जुर्माना वसूल किया जाएगा.
कीटनाशक का होगा छिड़काव: जो लोग टीम को अपने घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने से रोकें, उनकी सूची बनाकर उन पर भी नियम अनुसार आर्थिक जुर्माना किया जाये. साथ ही प्रत्येक टीम अपने वार्ड में पानी ठहरने वाले स्थान जैसे- छोटे तालाब, पोखर और नालों और निर्माणाधाीन घरों का भी निरीक्षण करेगी. यहां पर डेंगू के मच्छरों का लार्वा पाये जाने पर लार्वानाशक दवा और कीटनाशक दवा का छिड़काव करेगी.
इतना मिलेगा मानदेय: नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के कार्य में शामिल आशा कार्यकर्ताओं के लिए 1500 रुपए और आशा के लिए 2500 रुपए मानदेय देने की स्वीकृति प्रदान की है. साथ ही नगर निगम ने प्रत्येक वार्ड की हर गली मोहल्ले में सभी छोटे-बड़े सरकारी, गैर सरकारी परिसर में फॉगिंग करना शुरू कर दिया है. शहर की खुली नालियों और सभी सम्भावित स्थानों पर लार्वानाशक दवाओं का छिड़काव किया गया.
ये भी पढ़ें: बरसात के साथ बढ़ा डेंगू का खतरा, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम अलर्ट
5 हजार से ज्यादा घरों से नष्ट किए लार्वा: प्रत्येक वार्ड में नगर निगम द्वारा निरीक्षण करते हुये 5000 से अधिक घरों में लार्वा नष्ट किये गये. 20 प्रतिष्ठानों के चालान भी काटे गये. इसके अलावा नगर निगम ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह भी अपने स्तर से सभी विद्यालयों के प्राधानाचार्यों को आदेशित करें कि वह भी अपने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को डेंगू बीमारी की रोकथाम की जानकारी दें. साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को प्रेरित करें कि वह भी डेंगू की रोकथाम में अपनी भागीदारी दें. शहर के सभी लोगों से अपील की है कि वह सप्ताह में एक दिन अपने घर व आसपास स्वच्छता ड्राइव चलायें. इस दिन सभी लोग अपने घरों में आस-पास के क्षेत्रों में रखी हुई अनुपयोगी वस्तुओं से रुके हुये पानी को साफ करें, जिससे डेंगू के लार्वा न पनप सकें.