देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा जल्द ही कुमाऊं और गढ़वाल का दौरा करने जा रहे हैं. भ्रमण के दौरान संगठन को मजबूत करने के साथ ही आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 17 तारीख को होने जा रहा है. उसके बाद जिला और प्रदेश कार्यकारिणी की सूची जल्द जारी कर दी जाएगी. उसके बाद लगातार जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम होने जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि पार्टी के गठन, निचली इकाइयों के गठन, कार्यकर्ताओं से मुलाकातें और उनकी समस्याओं को लेकर यात्राएं होंगी. इसलिए वह गढ़वाल और कुमाऊं की यात्राएं करने जा रहे हैं. ताकि संगठन की कमियों को दूर किया जा सके.
पढ़ें: जिपं अध्यक्ष की कुर्सी के लिए BJP को 9 सदस्यों की जरूरत, कांग्रेस बोली- धन पशुओं से बनाकर रखें दूरी
भगत के बयान पर कांग्रेस हमलावार: बंशीधर भगत हिंदू देवी देवताओं पर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने संयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए इस मामले में भाजपा पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस पार्टी ने बंशीधर भगत के बयान को अमर्यादित बयान बताया है. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि उनके बयान से करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर ठेस पहुंची है. कांग्रेस जनों ने भाजपा से बंशीधर भगत पर कार्रवाई की मांग की है.