देहरादून: अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो अब आप वेज, नॉन वेज बिरयानी का स्वाद ले सकेंगे. रेलवे बोर्ड के निदेशक टूरिज्म और कैटरिंग फ्लिप वर्गीज की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक अब वेज बिरयानी और चिकन बिरयानी को स्टैंडर्ड मील के मैन्यू में शामिल कर लिया गया है.
गौर हो कि अब आप ट्रेन में सफर करते समय दाल,चावल,रोटी सब्जी जैसे शाकाहारी भोजन के साथ ही अंडा करी, चिकन करी जैसे व्यंजनों के अलावा वेज, नॉन वेज बिरयानी का भी स्वाद ले सकेंगे. रेलवे बोर्ड के अनुसार यात्रियों को वेज बिरयानी 80 और एग बिरयानी के लिए 90 रुपये देने होंगे, साथ ही चिकन बिरयानी के लिए 110 रुपये निर्धारित किया गया है. इसके अलावा यात्रियों को सफर के दौरान अधिक स्वादिष्ट भोजन मुहैया कराया जा सके, उसके लिए अब खानपान की भी नई व्यवस्था की गई है. जिसके लिए यात्रियों को 50 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा.
पढ़ें- देहरादून रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म एंट्री टिकट के रेट हुए कम, देना होगा पूर्व निर्धारित शुल्क
इसमें यात्रियों को रायता,अचार,सलाद और पापड़ जैसी चीजें खाने पीने की मुहैया कराई जाएगी. बता दें कि कोरोना के दौरान रेलवे बोर्ड की ओर से संचालित सभी ट्रेनों में कैटरिंग की सुविधाएं समाप्त कर दी गई थी. कोरोना स्थिति सामान्य होने के बाद रेलवे बोर्ड की ओर से दोबारा खानपान की सुविधा शुरू कर दी गई है. देहरादून रेलवे स्टेशन वाणिज्य अधिकारी एसके अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल में स्टेशनों पर सिर्फ डिब्बाबंद भोजन की व्यवस्था की गई थी.
लेकिन जब कोरोना की स्थिति सामान्य हो गई है तो कैटरिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है. साथ ही मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में नए सिरे से व्यवस्था शुरू कर दी गई है. इसके तहत यात्रियों को 20 रुपये का भुगतान करने पर पूरी,आलू और सब्जी का पैकेट मिलेगा.