ETV Bharat / state

मसूरी-टिहरी बाईपास मार्ग पर भूस्खलन से सड़क क्षतिग्रस्त, राहगीर परेशान - मसूरी में भूस्खलन

उत्तराखंड में बारिश ने कहर बरपा रखा है. गुरुवार को हुई बारिश में मसूरी टिहरी बाईपास को बड़ा हिस्सा भूस्खलन की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि, अभी इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही जारी है, लेकिन यदि रात में ज्यादा बारिश होती है तो इस मार्ग पर आवाजाही पर बंद कर दिया जाएगा.

landslide
landslide
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 10:07 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है. सबसे ज्यादा परेशानी राजमार्गों पर देखने को मिल रहा है. बारिश में कहीं भूस्खलन की वजह से मार्ग बांधित हो रहा तो कहीं पर सड़क धंस जा रही है. इस कड़ी में गुरुवार को मसूरी में भारी बारिश की वजह से मसूरी टिहरी बाईपास पर लक्ष्मण पुरी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग ए 707 का बड़ा हिस्सा भूस्खलन की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया.

वहीं, नेशनल हाईवे का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा मुश्किल बडे़ वाहनों को आ रही है. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही मसूरी नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस और एनएच की टीम मौके पर पहुंची.
पढ़ें- गंगोत्री हाईवे पर बंदरकोट के पास यातायात सुचारू, यात्रियों ने ली राहत की सांस

प्रशासन के कुछ कर्मचारियों ने खुद ही सड़क के किनारे पत्थर लगाए, ताकि लोगों को क्षतिग्रस्त हुई सड़क का पता चल सके और दुर्घटना का टाला जा सके. नायब तहसीलदार ने बताया कि उन्होंने एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल को राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षतिग्रस्त होने की सूचना दे दी गई है.

वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि तत्काल क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक कर सुरक्षा के इंतजाम किए जाए. इस रोड से बड़ी संख्या में लोग धनौल्टी और टिहरी जाते हैं. यदि रात में बारिश की वजह से मार्ग और ज्यादा क्षतिग्रस्त होता है तो इस रोड से आवाजाही बंद कर दी जाएगी.
पढ़ें- उत्तराखंड में 48 घंटों के लिए बारिश का ALERT, देहरादून समेत यहां होगी भारी बारिश

मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सड़क के दोनों ओर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी भी सुरक्षा की दृष्टि से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर मार्ग का बड़ा हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आता है तो रोड को बंद कर दिया जाएगा. टिहरी और धनौल्टी जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जाएगा.

मसूरी: उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है. सबसे ज्यादा परेशानी राजमार्गों पर देखने को मिल रहा है. बारिश में कहीं भूस्खलन की वजह से मार्ग बांधित हो रहा तो कहीं पर सड़क धंस जा रही है. इस कड़ी में गुरुवार को मसूरी में भारी बारिश की वजह से मसूरी टिहरी बाईपास पर लक्ष्मण पुरी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग ए 707 का बड़ा हिस्सा भूस्खलन की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया.

वहीं, नेशनल हाईवे का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा मुश्किल बडे़ वाहनों को आ रही है. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही मसूरी नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस और एनएच की टीम मौके पर पहुंची.
पढ़ें- गंगोत्री हाईवे पर बंदरकोट के पास यातायात सुचारू, यात्रियों ने ली राहत की सांस

प्रशासन के कुछ कर्मचारियों ने खुद ही सड़क के किनारे पत्थर लगाए, ताकि लोगों को क्षतिग्रस्त हुई सड़क का पता चल सके और दुर्घटना का टाला जा सके. नायब तहसीलदार ने बताया कि उन्होंने एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल को राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षतिग्रस्त होने की सूचना दे दी गई है.

वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि तत्काल क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक कर सुरक्षा के इंतजाम किए जाए. इस रोड से बड़ी संख्या में लोग धनौल्टी और टिहरी जाते हैं. यदि रात में बारिश की वजह से मार्ग और ज्यादा क्षतिग्रस्त होता है तो इस रोड से आवाजाही बंद कर दी जाएगी.
पढ़ें- उत्तराखंड में 48 घंटों के लिए बारिश का ALERT, देहरादून समेत यहां होगी भारी बारिश

मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सड़क के दोनों ओर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी भी सुरक्षा की दृष्टि से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर मार्ग का बड़ा हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आता है तो रोड को बंद कर दिया जाएगा. टिहरी और धनौल्टी जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.