देहरादून: कोरोना वायरस के कारण ऑनलाइन क्लासेस ले रहे बच्चों के साथ अब अभिभावक भी ऑनलाइन सिस्टम का हिस्सा बनने लगे हैं. स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों से भी अभिभावक ऑनलाइन या सोशल प्लेटफॉर्म पर ही संपर्क कर रहे हैं. यही नहीं अब कई स्कूल पेरेंट्स टीचर मीटिंग भी ऑनलाइन ही करने लगे हैं.
कोरोना काल में बच्चों को शिक्षा देने के लिए टेक्नोलॉजी ही एकमात्र जरिया है, इसके जरिए स्कूल या कॉलेज छात्रों को सिलेबस उपलब्ध करवाकर ऑनलाइन क्लासेज चला रहे हैं. मगर अब स्कूलों द्वारा शुरू की गई इस प्रक्रिया का हिस्सा अभिभावक भी बनने लगे हैं. दरअसल, ऑनलाइन क्लासेस के दौरान बच्चों पर ध्यान देने के लिए अभिभावक भी मौजूद रहते हैं. जिसकी वजह से वे खुद-ब-खुद ऑनलाइन सिस्टम से जुड़ गए हैं.
पढ़ें- व्यापार मंडल ने धार्मिक स्थलों को दिए 25 सैनिटाइजर मशीन, लोगों ने की सराहना
उधर कई स्कूलों ने बच्चों की पढ़ाई को लेकर की जाने वाली पेरेंट्स टीचर मीटिंग को भी ऑनलाइन कर दिया है. जिसमें अभिभावकों से बच्चों के शिक्षा के स्तर को जाना जा रहा है. इस दौरान अभिभावक भी ऑनलाइन क्लासेस के दौरान आ रही समस्याओं को शिक्षकों को बता पा रहे हैं.
ऑनलाइन क्लासेस में बच्चों पर ध्यान देने की सलाह दी जा रही है. कुल मिलाकर कहा जाए तो कोरोना के खतरे ने पहले बच्चों को और अब अभिभावकों को भी ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ दिया है. जिसके दूरगामी परिणाम निश्चित तौर ही सुखद ही होंगे.