मसूरी: शहर के मलिंगार लंढौर कैंट क्षेत्र में एक निजी संस्था द्वारा संचालित विद्यालय "लिटिल स्टार" को बहुत शॉर्ट नोटिस पर प्रबंधन ने बंद कर दिया. इसको लेकर अभिभावकों में बेहद नाराजगी है.
मसूरी शहर के लंढौर क्षेत्र में एक संस्था द्वारा संचालित विद्यालय "लिटिल स्टार" जिसमें प्ले ग्रुप से केजी तक करीब 80 बच्चे पढ़ते हैं, उसे संस्था द्वारा बहुत शॉर्ट नोटिस में बंद कर दिया गया है. इसके बाद अभिभावकों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ विद्यालय पहुंचकर प्रबंधन से विद्यालय को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए वार्ता की. लेकिन विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों की एक ना सुनी और विद्यालय को पूर्ण रूप से बंद करने की बात कही है.
वहीं, विद्यालय के निदेशक रमन कपूर ने अभिभावकों को बताया कि कोरोना काल के दौरान स्कूल बहुत घाटे में चल गया है. इस कारण विद्यालय संचालित करने में काफी परेशानियां हो रही हैं. इसलिए उन्हें विद्यालय बंद करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः CM ने रायपुर विधानसभा को दी विकास योजनाओं की सौगात, कहा- 2022 में भी बनेगी BJP की सरकार
वहीं, अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा बहुत शॉर्ट नोटिस पर विद्यालय को बंद करने की बात कही गयी है. ऐसे में बच्चों को लेकर कहां जाएं. साथ ही इस अवसर पर अभिभावकों द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ वे उपजिलाधिकारी को पत्र सौंपेंगे.