ETV Bharat / state

पेरेंट्स के लिए अच्छी खबर, ज्यादा फीस वसूलने वाले स्कूलों की यहां करें शिकायत - कोरोना लॉकडाउन

अभिभावक ज्यादा फीस वसूलने वाले स्कूलों की शिकायत व्हाट्सएप, ईमेल या फिर लिखित रूप से 17 मई तक खंड विकास अधिकरियों को दे सकते हैं.

dehradun
डीएम आशीष श्रीवास्तव
author img

By

Published : May 14, 2020, 11:04 PM IST

Updated : May 26, 2020, 4:38 PM IST

देहरादूनः लॉकडाउन के बीच मनमानी फीस वसूलने वाले स्कूलों को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. कई स्कूल प्रबंधक अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव बना रहे हैं. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने ऐसे स्कूलों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए विकासखंड अधिकारियों के फोन नंबर और इमेल जारी किए हैं. जिनके जरिए अभिभावक शिकायत कर सकते हैं.

देहरादून के निजी विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र और उनके अभिभावकों को संबंधित विद्यालय की ओर से फीस को लेकर दबाव बनाया जा रहा है या फिर ऐसे छात्रों से भी जो ऑनलाइन शिक्षा का लाभ नहीं ले रहे हैं, उनसे शुल्क लिया जा रहा है तो अभिभावक अपनी शिकायत व्हाट्सएप, ईमेल या फिर लिखित रूप से 17 मई तक खंड विकास अधिकरियों को दे सकते हैं.

यहां करें शिकायत-

  • आशारानी पैन्यूली, मुख्य शिक्षा अधिकारी. फोन नं. 9412074485
  • अनीता राणा, खंड विकास अधिकारी, तहसील चकराता. फोन नं. 9456592258
  • सुमन कुटियाल, खंड विकास अधिकारी, तहसील कालसी. फोन नं. 9411188134
  • मीना बिष्ट, खंड विकास अधिकारी, तहसील विकासनगर. फोन नं. 8171152451
  • शकुंतला शाह. खंड विकास अधिकारी, तहसील सहसपुर. फोन नं. 9410365025()
  • धीरज सिंह रावत, खंड विकास अधिकारी, रायपुर. फोन नं. 9719359321
  • भगवान सिंह, खंड विकास अधिकारी, तहसील डोईवाला. फोन नं. 8630116800

वहीं, जिला प्रशासन की मानें तो निजी स्कूल ऑनलाइन या फिर अन्य माध्यमों से छात्रों को पढ़ाई करा रहे हैं. इस दौरान में सिर्फ शिक्षण शुल्क लेने की अनुमति है. शिक्षण शुल्क के अलावा अन्य किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

देहरादूनः लॉकडाउन के बीच मनमानी फीस वसूलने वाले स्कूलों को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. कई स्कूल प्रबंधक अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव बना रहे हैं. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने ऐसे स्कूलों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए विकासखंड अधिकारियों के फोन नंबर और इमेल जारी किए हैं. जिनके जरिए अभिभावक शिकायत कर सकते हैं.

देहरादून के निजी विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र और उनके अभिभावकों को संबंधित विद्यालय की ओर से फीस को लेकर दबाव बनाया जा रहा है या फिर ऐसे छात्रों से भी जो ऑनलाइन शिक्षा का लाभ नहीं ले रहे हैं, उनसे शुल्क लिया जा रहा है तो अभिभावक अपनी शिकायत व्हाट्सएप, ईमेल या फिर लिखित रूप से 17 मई तक खंड विकास अधिकरियों को दे सकते हैं.

यहां करें शिकायत-

  • आशारानी पैन्यूली, मुख्य शिक्षा अधिकारी. फोन नं. 9412074485
  • अनीता राणा, खंड विकास अधिकारी, तहसील चकराता. फोन नं. 9456592258
  • सुमन कुटियाल, खंड विकास अधिकारी, तहसील कालसी. फोन नं. 9411188134
  • मीना बिष्ट, खंड विकास अधिकारी, तहसील विकासनगर. फोन नं. 8171152451
  • शकुंतला शाह. खंड विकास अधिकारी, तहसील सहसपुर. फोन नं. 9410365025()
  • धीरज सिंह रावत, खंड विकास अधिकारी, रायपुर. फोन नं. 9719359321
  • भगवान सिंह, खंड विकास अधिकारी, तहसील डोईवाला. फोन नं. 8630116800

वहीं, जिला प्रशासन की मानें तो निजी स्कूल ऑनलाइन या फिर अन्य माध्यमों से छात्रों को पढ़ाई करा रहे हैं. इस दौरान में सिर्फ शिक्षण शुल्क लेने की अनुमति है. शिक्षण शुल्क के अलावा अन्य किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

Last Updated : May 26, 2020, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.